सीएम ने बेलछी व बाढ़ में कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कई योजनाओं का शिालन्यास व उद्घाटन किया. इसी क्रम में बेलछी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, बेलछी का उद्घाटन और निरीक्षण किया.
संवाददाता, पटना
मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कई योजनाओं का शिालन्यास व उद्घाटन किया. इसी क्रम में बेलछी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, बेलछी का उद्घाटन और निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने 17.78 करोड़ की लागत से पटना जिले में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन बाढ़, मॉडल थाना भवन हवाई अड्डा और मॉडल थाना भवन सम्यागढ़ का उद्घाटन किया. उन्होंने 23 प्रखंडों में 11 हजार 285 मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट, 23 प्रखंडों में 122 पुस्तकालय, कुल 21 सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, सतत् जीविकोपार्जन के लाभार्थी के लिए कुल 122 पशु शेड, नौ प्रखंडों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, ग्राम पंचायत-कराय में ग्रामीण हाट, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना वर्ष 2023-24 अंतर्गत निर्मित 2 शेडनेट हाऊस, 19 आंगनबाड़ी केंद्र भवन और पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों में 23 खेल मैदान का उद्घाटन किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने 88.97 करोड़ रुपये की लागत से पटना जिला में 11 मॉडल थाना भवन और पटना जंक्शन सहित कुल 17 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया. अचानक लदमा पहुंचे, पूर्व विधायक अनंत सिंह ने की मुलाकात बाढ़. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को बेलछी से लौटने के दौरान मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह के गांव लदमा पहुंचे. अचानक गांव की तरफ मुख्यमंत्री का काफिला घुमा जिसके बाद अनंत सिंह भी स्वागत के लिए निकल पड़े. मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने अपने वाहन से उतरकर अनंत सिंह के साथ बातचीत की. इसके बाद फिर सीएम का काफिला मोकामा की तरफ रवाना हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है