सीएम ने बिहार डायरी व कैलेंडर का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2025 एवं कैलेंडर 2025 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया.
कैलेंडर के 12 महीने के पन्नों पर विकास की कहानी कहती तस्वीरें संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक अणे मार्ग स्थित ””संकल्प”” में बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2025 एवं कैलेंडर 2025 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया. कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने हरित पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बिहार कैलेंडर 2025 के सभी पन्नों में राज्य में चलायी जा रही अग्रणी विकास योजनाओं को जगह दी गयी है. पिछले वर्षों में बिहार कई परिवर्तनों का साक्षी रहा है, जिसके फलस्वरूप राज्य ने विकास के क्षेत्रों में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं. 2005 के बाद से ही राज्य सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है. नियुक्तियों की प्रक्रिया को गति मिलने से मानव संसाधन की उपलब्धता के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़े हैं. कैलेंडर में नवंबर 2024 में हुए बिहार में महिला एशियाई हॉकी चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन का भी चित्रण किया गया है, जिसके चलते पूरा विश्व हॉकी की दुनिया में भारत की विजयगाथा का साक्षी बन सका.बिहार को सुंदर, हरित और स्वच्छ बनाने तथा जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से कारगर ढंग से निबटने के लिए राज्य में जल- जीवन -हरियाली अभियान चलाया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम दिखने लगे हैं. बिहार डायरी एवं कैलेंडर के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक वैभव श्रीवास्तव उपस्थित थे. कैलेंडर में जनवरी माह के पृष्ठ पर औद्योगिक विकास एवं निवेश को दर्शाया गया है. फरवरी माह के पेज पर रोजगार सृजन को दर्शाया गया है. मार्च माह के पेज पर खेलकूद के क्षेत्र में किये गये कार्यों को दर्शाया गया है. अप्रैल माह के पेज पर महिला सशक्तीकरण को दर्शाया गया है. मई माह के पेज पर आधारभूत संरचना में विकास को दर्शाया गया है. जून माह के पन्ने पर शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को दर्शाया गया है. जुलाई माह के पेज पर विधि व्यवस्था एवं पुलिस आधुनिकीकरण को दर्शाया गया है. अगस्त माह के पेज पर कृषि क्षेत्र में किए गये विकास कार्यों को दर्शाया गया है. सितंबर माह के पेज पर आइकॉनिक बिल्डिंग्स को दर्शाया गया है. अक्तूबर माह के पेज पर जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए किए गये कार्यों को दर्शाया गया है. नवंबर माह के पेज पर ऊर्जा के क्षेत्र में किए गये बेहतर कार्यों को दर्शाया गया है. दिसंबर माह के पेज पर ””जीविका”” द्वारा किए गये कार्यों को दर्शाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है