बिहार में कोरोना को लेकर सीएम ने स्वास्थ्य विभाग को दिया अलर्ट रहने का निर्देश, कहा घबराने की जरूरत नहीं
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में आज की तिथि में कोरोना का एक्टिव केस शून्य है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कमजोर होने के दौरान भी हम लोगों ने कभी शिथिलता नहीं बरती. अपने राज्य में लगातार कोरोना जांच और टीकाकरण कराते रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों से कहा है कि कोरोना को लेकर घबराएं नहीं. लोग सचेत और सजग रहें. शनिवार को 01 अणे मार्ग स्थित संकल्प में कोरोना से संबंधित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग काे कोरोना को लेकर पूरी तरह अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की रैंडम जांच और कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ टीकाकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिये. अस्पतालों में दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त रखने और ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह फंक्शनल रखने को कहा. साथ ही अस्पतालों में इलाज की पूरी व्यवस्था रखने के भी निर्देश दिये.
बिहार में कोरोना के जीरो एक्टिव केस
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि नये वैरिएंट को देखते हुये कोरोना के फिर से बढ़ने की आशंका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो जानकारी दी गयी, जिसमें बताया गया है कि राज्य में आज की तिथि में कोरोना का एक्टिव केस शून्य है, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के कमजोर होने के दौरान भी हम लोगों ने कभी शिथिलता नहीं बरती. अपने राज्य में लगातार कोरोना जांच और टीकाकरण कराते रहे हैं.
बिहार में अब तक 15.71 करोड़ टीकाकरण
पूरे देश में 10 लाख की आबादी पर 6.59 लाख जांच की गयी, जबकि बिहार में 8.20 लाख जांच की गयी है. आज पूरे देश में कोरोना की जितनी टेस्टिंग की जाती है, उसमें लगभग आधी टेस्टिंग अकेले बिहार में की जाती है. राज्य में टीकाकरण भी तीव्र गति से कराया गया है. अब तक 15.71 करोड़ टीकाकरण कराया जा चुका है. इससे स्पष्ट है कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार शुरू से ही गंभीर और संवेदनशील है.
Also Read: New Year 2023 : औरंगाबाद में उमगा की वादियों में लें नए साल का मजा, देखने के लिए हैं कई आकर्षक नजारे
बैठक में कोरोना की दी गयी विस्तृत जानकारी
इससे पहले बैठक में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने कोरोना की अपडेट जानकारी दी. उन्होंने कोरोना जांच और टीकाकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.