पटना. सुखाड़-बाढ़ विश्व जनआयोग व तरुण भारत संघ के अध्यक्ष जल पुरुष राजेंद्र सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि एक अक्तूबर को वह दिल्ली में प्रस्तावित पानी पंचायत का शुभारंभ पानी के मुख्य न्यायमूर्ति बनकर करेंगे तो अच्छा होगा. पानी पंचायत महात्मा गांधी समाधि स्थल गांधी दर्शन ऑडोटोरियम में आयोजित की जायेगी. इस आशय का पत्र उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखा है. जल पुरुष सिंह ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा है कि आपके बाढ़-सुखाड़ मुक्ति के प्रयासों एवं प्रभावों को जानकर पानी पंचायत की सामुदायिक विकेंद्रित जल प्रबंधन पद्धति को अपनाकर, भारत सुखाड़-बाढ़ से मुक्ति होने की दिशा में आगे बढ़ेगा. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जानते हैं कि पंचाने नदी सदानीरा होकर बहती थी. अभी यह नदी सूखी हुई है. बिहार में पंचाने की तरह और भी कई नदियां सूख रही हैं. उनसे संबंधित जल सिंचित योजनाओं को फिर कारगर करना होगा. आपने जो कोशी एवं अन्य नदियों के बाढ़ प्रवाहित जल से बिहार को सुखाड़-बाढ़ से मुक्ति की जो योजना बनायी है, वह कारगर होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है