सीएम नीतीश ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में किया ऐलान, बिहार पुलिस में जल्द होगी 44,000 पदों पर बहाली

गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस में 44000 स्वीकृत पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी. उन्होंने इस कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों को शराब न पीने की भी शपथ दिलाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2022 5:32 PM
an image

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 16 नवंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 10459 पुलिस कर्मियों के बीच नियुक्ती पत्र का वितरण किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बिहार पुलिस में 44000 स्वीकृत पदों पर शीघ्र नियुक्ति की घोषणा की है. सीएम नीतीश ने इन पदों पर भर्ती के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

बिहार में में कानून का राज है- नीतीश कुमार 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का राज है और इसे कायम रखने का काम नए पुलिस कर्मियों का भी है. उन्होंने कहा कि मेरा हमेशा इस बात पर विशेष ध्यान रहा है कि राज्य में पुलिस बालों की कमी न हो इसलिए समय-समय पर नयी बहाली की जाती रही है. सीएम ने बताया कि पहले राज्य में पुलिस बाल की संख्या कम थी इसलिए हमने आर्मी से रिटायर्ड बलों को सैप के रूप में बहाल किया. इसके बाद भी राज्य में पर्यापत मात्रा में पुलिस बल नहीं है. इसलिए हम अभी भी नयी बहाली के लिए निर्देश देते रहते हैं.

एक लाख की आबादी पर होंगे 170 पुलिस कर्मी

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में एक लाख की आबादी पर 115 की जगह अब 160-170 पुलिस कर्मी बहाल किए जाएंगे. इस नियुक्ति के लिए सीएम ने शीघ्र नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजने को भी कहा है. इस दौरान सीएम ने पुलिस अधिकारियों से गस्ति व्यवस्था को भी दुरुस्त करने को कहा है. उन्होंने कहा की राज्य में डायल 112 को इमरजेंसी कार्य में लगाया है. कंट्रोल रूम के जरिए इस कार्य को बढ़िया तरीके से किया जा रहा है.

Also Read: CBSE : 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा दो बार होगी, स्कूलों को दिया गया निर्देश
शराब न पीने की दिलाई शपथ 

सीएम नीतीश कुमार ने नियुक्ती पत्र वितरण के बाद पुलिसकर्मियों से कहा कि शराब बहुत खराब चीज है, और सभी ने इसे न पीने की शपथ ली है. इसलिए स्वयं तो शराब नहीं पीजीएिगा, दूसरों को भी इससे रोकिएगा. इस मौके पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद थे.

Exit mobile version