21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : CM नीतीश ने की दीप जलाने की अपील, …देखें बिहार में कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहारवासियों से अपील की है कि पांच अप्रैल को रात नौ बते सभी लोग अपने घरों की बत्तियां बंद कर दरवाजे पर नौ मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता दिखाएं.

लाइव अपडेट

बिहार में कोरोना वायरस से जुड़े आंकड़े

नेपाल के सीमावर्ती जिलों की संख्या- 7

नेपाल के सीमावर्ती अनुमंडल की संख्या- 30

बिहार में ग्राम पंचायतों की संख्या- 8386

नेपाल की सीमा से लगे गांवों की संख्या- 6364

भारत-नेपाल सीमा पर पारगमन बिंदुओं की संख्या- 49

संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या- 896

लक्षणात्मक मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या- 4547

पारगमन बिंदुओं पर जांच किये गये यात्रियों की संख्या- 441317

पारगमन बिंदुओं पर रोगसूचक (लक्षणात्मक) मामलों की संख्या- 1

निगरानी के तहत बौद्ध स्पॉट की संख्या- 6

ग्राम सभा की बैठकों की संख्या- 4797

उन्मुखीकरण किये गये पंचायती राज की संख्या- 9136

उन्मुखीकरण किये गये हेल्थ वर्कर्स की संख्या- 76212

उन्मुखीकरण किये गये स्कूलों की संख्या- 6907

गया / पटना एयरपोर्ट्स पर जांच किये गये यात्रियों की संख्या- 21623

गया / पटना एयरपोर्ट्स पर रोगसूचक (लक्षणात्मक) यात्रियों की संख्या- 0/6

एकत्रित किये गये नमूनों की संख्या- 2291

पोजेटिव आये : 30 निगेटिव आये : 2257

कोरोना वायरस के सकारात्मक मामले- 30

निगरानी के लिए नामांकित किये गये यात्रियों की संख्या- 7448

14 दिनों का निगरानी को पूरा करनेवाले यात्रियों की संख्या- 664

IEC सामग्री प्रदर्शित किये जाने वाले स्थानों की संख्या- 1172

दूसरों के मोबाइल-पर्स और भीड़ वाले इलाके से दूर रहने की अपील

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति ने आमलोगों से एक दूसरे की निजी वस्तु (जैसे-मोबाइल, पर्स आदि) ना छूने और सोशल डिस्टेन्सिंग यानी सामाजिक दूरी बनाये रखने, भीड़-भाड़ वाले इलाके में ना जाने और लगातार हाथ धोते रहने की अपील की है.

बिहार में कोरोना वायरस से ग्रसित देशों से आये 7448 यात्री सर्विलांस पर

डब्ल्यूएचओ ने नोवेल कोरोना वायरस (2019-NCoV) महामारी को अंतरराष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. 15 जनवरी 2020 से अभी तक बिहार में कोरोना वायरस से ग्रसित देशों से 7448 यात्रियों को सर्विलांस में रखा गया है.

दीप जलाने से मजबूत होगी दृढ़ होगी हमारी इच्छाशक्ति : मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहारवासियों से अपील की है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पांच अप्रैल को रात नौ बते सभी लोग अपने घरों की बत्तियां बंद कर दरवाजे या बाॅलकोनी में नौ मिनट तक दीप, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जला कर कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव में अपने संघर्ष की एकजुटता दिखाएं. इससे हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत होगी और हमारा आत्मबल बढ़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें