बिहार में हिंसा पर सीएम नीतीश ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, मृतक के परिजन को 5 लाख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता और भाई से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की और घटना की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 10:13 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना के उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में कोई गड़बड़ी नहीं कर पाए, इस पर नजर रखें. विधि-व्यवस्था पूरी तरह से मेंटेन रखें. अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें.

मृतकों के परिजन को 5 लाख

मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता और भाई से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्ति की और घटना की पूरी जानकारी ली. इसके साथ ही मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहीं. इसका आयोजन एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में किया गया था.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी लेने का निर्देश 

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अविलंब पूरी जानकारी लें. प्रेस वार्ता कर मीडिया को वस्तुस्थिति की जानकारी दें ताकि कोई अफवाह नहीं फैले और लोग भ्रमित न हों.

अधिकारियों को दिए निर्देश 

अधिकारियों को निर्देश देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहें. पूरी मुस्तैदी बनाए रखें और सभी चीजों पर लगातार नजर बनाए रखें. इससे पहले मुख्यमंत्री ने पटना प्रमंडल के आयुक्त, शाहाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक, रोहतास तथा नालंदा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बात कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली. वहीं, बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी एवं पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी.

Also Read: नालंदा में हिंसा के बाद अलर्ट मोड में बिहार सरकार, 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद
बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version