Loading election data...

बिहार की बेटियों को नारी शक्ति पुरस्कार मिलने पर सीएम नीतीश ने दी बधाई, कहा- उन्होंने पूरे देश में राज्य का नाम किया रौशन

नारी शक्ति पुरूस्कार Nari Shakti Puraskar

By Rajat Kumar | March 8, 2020 3:34 PM

पटना : “हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं” इन पंक्तियों को सच करने वाली बिहार की दो महिलाओं को आज राष्ट्रपति ने नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बिहार की बीना देवी और भावना कंठ को सम्मनित किया, इस पर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई दी है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीना देवी को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बिहार की सैकड़ों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया है और वह लगातार जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है. बीना देवी ने मशरूम की खेती के लिए बिहार की महिलाओं को प्रेरित कर राज्य का नाम रौशन किया है. वहीं वायुसेना की फायटर पायलट भावना कंठ को बधाई देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने पूरे देश में बिहार का नाम रौशन किया है.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अपने क्षत्र में उपबल्धि हासिल करने वाली महिलाओं के सम्मान करते हुए उन्हें नारी शक्ति पुरुस्कार से नवाजा, इसमें मशरूम की खेती करने वाली बिहार की बीना देवी को सम्मानित किया गया. बीना देवी ‘ मशरूम महिला’ के रूप में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वहीं दरभंगा की बेटी भावना कंठ को भी नारी शक्ति सम्मान राष्ट्रपति ने दिया. भावना कंठ भारतीय वायुसेना की उन फ्लाइंग ऑफिसरों में एक है जिन्होंने अकेले ही वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 उड़ाया है.

Next Article

Exit mobile version