CM Nitish Delhi Visit : पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंच गये हैं. शुक्रवार की सुबह वो सेवा विमान से दिल्ली रवाना हुए थे. मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को पूर्वाह्न 11.30 बजे से बुलायी है. बताया जा रहा है कि बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये जा सकते हैं. साथ ही लोकसभा चुनाव परिणाम, भविष्य की रणनीति आदि पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श होंगे. बैठक के अगले दिन 30 जून को मुख्यमंत्री पटना लौट आएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी उनकी मुलाकात हो सकती है. हालांकि इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कार्यकारणी के सभी सदस्य रहेंगे मौजूद
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया कि सुबह 10.30 बजे पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडें तय किये जाएंगे. फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में पार्टी के सभी मंत्री, सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे. संसद सत्र चल रहा है, जिसको लेकर पार्टी के सभी सांसद पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं. बैठक में भाग लेनेवाले अन्य सभी नेता शुक्रवार तक दिल्ली पहुंच जाएंगे.
Also Read: Electricity In Bihar: नबीनगर सुपर थर्मल के विस्तार को मंजूरी, 800 मेगावाट की लगेंगी तीन नयी इकाइयां
कार्यकारिणी में होते रहे हैं अहम फैसले
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकों में अहम फैसले होते रहे हैं. ठीक छह माह पहले 29 दिसंबर, 2023 को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसमें नीतीश कुमार सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये गये थे. तब ललन सिंह ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. तीन सितंबर, 2002 को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, जिसके दो दिनों बाद ही नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे थे. इसके पहले 31 जुलाई, 2021 को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था. तब, तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं, 27 दिसंबर, 2020 को पटना में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आरसीपी सिंह को नीतीश कुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंपी थी.