Patna Metro निर्माण हादसे पर सीएम नीतीश ने जताया दुःख, दिए जांच के आदेश
Patna Metro: पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें तीन मजदूर की मौत हो गई. सीएम नीतीश कुमार ने इस हादसे पर दुःख जताया है.
Patna Metro: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो प्रोजेक्ट टनल निर्माण हादसे पर दुःख जताया है. सोमवार देर रात जब निर्माण कार्य चल रहा था तब लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया और तीन मजदूरों इसके नीचे आ गए. अब तक तीन मजदूर की मौत की पुष्टि हुई है. सीएम ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. इस घटना की जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी.
बताया जा रहा है कि मजदूर जब नाईट शिफ्ट में काम कर रहे थे तभी लोको पिक-अप का ब्रेक फेल हो गया. मजदूर जब तक खुद को संभालते तब तक देर हो चुकी थी. उस पिक-अप की चपेट कई मजदूर आ गए. इस हादसे में तीन की जान जा चुकी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
डीएमआरसी की पीआरओ ने क्या बताया
इस घटना को लेकर डीएमआरसी की पीआरओ मोनिका दुबे ने बताया कि रात करीब 10 बजे यह हादसा हुआ. इस वक्त करीब 25 लोग काम कर रहे थे. इसी बीच अचानक लोको पिक-अप मशीन का ब्रेक फेल होने के कारण तीन व्यक्ति की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद आगे की रिपोर्ट भेजी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: Gaya: बेलागंज से तीन व इमामगंज से एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द, जानें नाम