पुर्वाचंल एक्सप्रेस-वे सड़क दुर्घटना पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा

सोमवार यानी आज सुबह लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. इस दुर्घटना से मर्माहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रित को दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 7:32 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यूपी के बाराबंकी जिला के लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क दुर्घटना में बिहार के रहनेवाले आठ लोगों की हुई मौत पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने इस घटना को काफी दुखद बताते हुए इस पर शोक जताया है.

दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने इस घटना में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के रहनेवाले घायलों के समुचित इलाज की भी व्यवस्था करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिय आयुक्त को स्थिति का जायजा लेने तथा घायलों के समुचित इलाज के साथ-साथ हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिये सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इस हादसे को दुखद बताते हुए उन्होंने पीड़ित परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने की शक्ति देने की प्रार्थना ईश्वर से की है.


8 यात्रियों की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार यानी आज सुबह लोनी कटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास पूर्वांचल एक्स्प्रेस पर एक खड़ी बस में तेज रफ़्तार डबल डेकर बस ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बसों के 8 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि, 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. यह बस बिहार से दिल्ली जा रही थी उसी दौरान हादसा हुआ.

Also Read: सिवान में आरपीएफ ने अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से 3 बच्चों को किया रेस्क्यू, तीन मानव तस्कर भी गिरफ्तार
मृतकों की पहचान 

इस दुर्घटना में मृत लोगों की पहचान पुलिस ने लदोरा कल्याणपुर जिला समस्तीपुर बिहार के ओम प्रकाश राय (33 वर्ष), जिला मधुबनी बिहार के शिवधारी (42 वर्ष), कालापट्टी जिला मधुबनी बिहार के चितनारायण (75 वर्ष) व थाना पिपरी जिला सीतामढ़ी बिहार के कमलेश कुमार (23 वर्ष) के रूप में की है.

Next Article

Exit mobile version