CM नीतीश की नाराजगी की बातें बकवास, राज्यसभा सांसद ने सभी कयासों को बताया झूठ
CM Nitish : उपेंद्र कुशवाहा ने सभी अफवाहों को बकवास बताते हुए कहा है कि सीएम नीतीश पूरी तरह से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ है. सीएम नीतीश बिल्कुल नाराज नहीं हैं और बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं.
CM Nitish : पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में संभावित शामिल होने पर कहा कि यह फालतू की बातें हैं. इन सब चीजों को मीडिया में लाया जाता है. सिर्फ प्रचार करने के लिए आप लोग लगातार बात को लाते हैं और आप ही लोग खत्म कर देते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कह ही रहे हैं कि इस बात में कोई दम ही नहीं है यह बिल्कुल फालतू बात है.
संजय राउत के बयान पर क्या बोले उपेंद्र कुशवाहा
शिवसेना के नेता संजय राउत के द्वारा यह कहे जाने पर कि जदयू के 10 सांसदों को भारतीय जनता पार्टी तोड़ रही है इसलिए नीतीश कुमार नाराज हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनके कहने का क्या मतलब है. आप उन्हीं से पूछिए यह सब बातें बिल्कुल बकवास है और यह सब बातें फालतू है. नीतीश कुमार बिल्कुल नाराज नहीं हैं, बाकी जिनको जो कहना है कहने दीजिए. प्रशांत किशोर के आमरण अनशन और उनके वैनिटी वैन के के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह लोग इसी तरह के लोग हैं इन लोगों को करने दीजिए आप लोग बेकार में उसका प्रचार करते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जीतन राम मांझी बोले- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एनडीए के साथ
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को साफ शब्दों में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ ही रहेंगे. बोधगया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ पहाड़ की तरह डटे हुए हैं. उन्होंने कई बार यह बात कही है. नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ क्यों जाएंगे, जिनके कार्यकर्ता ने यहां जमीन हड़प ली है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के गुंडे-मवाली लोगों ने गरीबों को दी हुई पर्चे की जमीन लूट ली. नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन की सरकार चलाई है, वह अपना नाम तेजस्वी यादव के साथ जाकर क्यों बदनाम करेंगे. तेजस्वी के साथ जाकर वह कभी भी 2005 के पहले वाली स्थिति में बिहार को नहीं जाने देंगे.
इसे भी पढ़ें: CM Nitish को ऑफर देने के बाद RJD-BJP के नेता आमने सामने, राजद सांसद ने सम्राट चौधरी को बताया अयोग्य