14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने किया सड़कों और पुलों का उदघाटन और शिलान्यास, कहा- मेंटेनेंस में लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस में लापरवाही पाये जाने पर उसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सड़क हो या पुल, यदि बना है तो उसका मेंटेनेंस भा हो. कोई भी व्यक्ति सड़क खराब होने की शिकायत करेगा तो उसकी सुनवाई और कार्रवाई होगी. इसको लोक शिकायत निवारण कानून के तहत शामिल किया गया है. यदि ऐसा नहीं होगा तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है यह तय किया जायेगा.

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रामीण सड़कों के मेंटेनेंस में लापरवाही पाये जाने पर उसके लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सड़क हो या पुल, यदि बना है तो उसका मेंटेनेंस भा हो. कोई भी व्यक्ति सड़क खराब होने की शिकायत करेगा तो उसकी सुनवाई और कार्रवाई होगी. इसको लोक शिकायत निवारण कानून के तहत शामिल किया गया है. यदि ऐसा नहीं होगा तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है यह तय किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि अगली बार लोगों ने सेवा करने का मौका फिर से दिया तो गांवों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ उन्हें स्टेट हाइवे, नेशनल हाइवे से जोड़ने के लिए कार्य करेंगे. इसके लिए विभाग सर्वेक्षण कार्य करे. इसके साथ ही हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी का प्रबंध करेंगे. हम राज नहीं करते, बल्कि हम सेवा करते हैं. सेवा ही हमारा धर्म है. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को 15 हजार 192 करोड़ की लागत से बनने वाले 14 हजार 405 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसका आयोजन वर्चुअल माध्यम से नेक संवाद में किया गया .

Undefined
सीएम नीतीश ने किया सड़कों और पुलों का उदघाटन और शिलान्यास, कहा- मेंटेनेंस में लापरवाही होने पर होगी कार्रवाई 2

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले बिहार में ग्रामीण सड़कें बहुत कम थीं. 2006 तक सिर्फ 835 किलोमीटर सड़क बनी थी. आज कुछ लोग जो मन में आता है बोलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सभी गांव और टोलों को पक्की सड़क से जोड़ना है. सात निश्चय योजना के तहत टोलों को भी सड़क से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार को वर्ल्ड बैंक और नाबार्ड सहित कई जगह से कर्ज लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि 500 से लेकर 1000 से कम की आबादी वाले गांव में सड़क निर्माण का प्रावधान था, लेकिन नक्सल प्रभावित इलाकों में जहां पर ढाई सौ की आबादी है वहां भी ग्राम संपर्क योजना की शुरुआत के जरिये सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर लोगों की सुरक्षा भी प्राथमिकता में शामिल है.

अधूरी योजनाओं को अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभाग की टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत करीब 182 अधूरी परियोजनाओं को अक्टूबर तक पूरा करने का ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सेक्रेटरी साहेब सुनिए काम अक्टूबर तक पूरा हो जायेगा न. इसका जवाब विभाग के मंत्री शैलेश कुमार ने देने की कोशिश की तो मुख्यमंत्री ने रोक दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्री जी आपको समय कहां मिलेगा. सितंबर में चुनाव की घोषणा हो जायेगी. काम तो सेक्रेटरी और इंजीनियर को पूरा करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग का अलग से गठन कर ग्रामीण इलाकों में सड़कों का विकास किया गया. ज्यादा पिछड़े और नक्सल प्रभावित 11 जिलों में मानक को घटाया गया, जिससे कि गांव में सड़क पहुंच सके. उन्होंने कहा कि यह भी तय कर दिया है कि सड़क के किनारे हम लोग पेड़ लगायेंगे. शहरों में तो कुछ पेड़ सड़क किनारे हैं लेकिन ग्रामीण अंचल में तो यह ना के बराबर है.

मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किया संवाद

भोजपुर की बड़हरा पंचायत के मुखिया ने मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए धन्यवाद दिया. समस्तीपुर जिले के केवटा गांव के उज्ज्वल चौधरी ने अपने संवाद में कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास हुआ है. बलान नदी पर पुल के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी तथा क्षेत्र का विकास होगा. मधेपुरा के सिंहेश्वर स्थान के अरविंद कुमार शुक्ला और कटिहार से विधायक राजकिशोर प्रसाद ने उद्घाटन स्थल से जुड़कर मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की प्रशंसा की. सभी लोगों ने सड़कों एवं पुलों के निर्माण से आवागमन की सुलभता के संबंध में भी बताया.

इस कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार, विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्य सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव चंचल कुमार, योजना एवं विकास विभाग के सचिव मनीष कुमार वर्मा, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर इन चीफ प्रवीण कुमार ठाकुर सहित विभाग के अन्य आला अधिकारी और इंजीनियर मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें