पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मीठापुर में नवनिर्मित कृषि भवन और पटना-गया रोड पर बन कर तैयार हो चुके राज्य के पहले अंतरराज्यीय बस स्टैंड का उद्घाटन किया. इसके अलावा सीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आरा, नवादा, झाझा और औरंगाबाद में बन कर तैयार हो चुके बस स्टैंड का भी उद्घाटन किया.
मीठापुर में लगभग 25.80 एकड़ में बनाये गये कृषि भवन की लागत 125.23 करोड़ है. वहीं, पटना-गया रोड पर बनाये गये बस टर्मिनल की लागत 302 करोड़ है. शाम साढ़े चार बजे आयोजित कार्यक्रम में सीएम पहले मीठापुर कृषि भवन पहुंचे. उद्घाटन के साथ उन्होंने पौधरोपण का कार्य क्रिया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी कृषि भवन में परिसर में पौधारोपण किया. उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार और कृषि सचिव डॉ एन सरवण मौजूद थे. वहीं, आइएसबीटी के उद्घाटन का कार्यक्रम पांच बजे किया गया.
उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टर्मिनल के नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण किया. नगर विकास और आवास विभाग के सचिव को कई निर्देश दिये. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा और विभाग के सचिव आनंद किशोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
टर्मिनल के सभी चारों ब्लॉक में दो फ्लोर छोटी गाड़ियों की पार्किंग बनायी गयी है. यात्री अपनी कार के साथ समान लेकर यहां आयेंगे. एलिवेटेड कॉरिडोर होते हुए यह गाड़ी फर्स्ट एंड सेकेंड फ्लोर पर चली जायेगी. इसके बाद यात्री अपनी बस पकड़ने के लिए गंतव्य स्थल की ओर रवाना होंगे. सभी ब्लॉक एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. बसें मुख्य द्वार पूरब की ओर होते हुए आयेंगी और टर्मिनल पर सवारी को छोड़कर फिर वहीं से (यात्री) सवारी लेकर पश्चिम के गेट के तरफ से प्रस्थान करेगी. बस स्टैंड में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए परिसर की सुरक्षा के लिए चारों तरफ चहारदीवारी बनायी गयी है.
बस टर्मिनल के अंदर चारों तरफ दो हजार मीटर में सड़क बनायी गयी है, ताकि यात्री को किसी तरह से आने-जाने में कोई परेशानी नहीं हो. 64 केवीए का विद्युत सर्विस स्टेशन लगाया गया है. इसके अतिरिक्त सौर ऊर्जा प्लांट भी लगाया गया है. बस टर्मिनल में पानी की व्यवस्था के लिए अंडरग्राउंड टैंक बनाया गया है. यात्रियों के लिए विश्रामगृह के साथ-साथ बस चालकों के लिए दो फ्लोर का विश्रामगृह बनाया गया है. बरसात के मौसम या अन्य दिनों में जलजमाव की समस्या ना हो इसके लिए एक एसटीपी प्लांट भी लगाया गया है. यहां से पानी साफ होकर बादशाही पैन में अंडरग्राउंड होकर चला जायेगा. इसकी क्षमता 645 केएलडी है.
यात्रियों के लिए पर्याप्त मात्रा में होंगे टिकट काउंटर
महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय
बुजुर्गों और बच्चों के लिए एसक्लेटर की व्यवस्था
सभी ब्लॉक में केंद्रीकृत एयर कंडीशनर, लिफ्ट और विश्रामगृह
कमर्शियल कंप्लेक्स में रेस्टोरेंट्स और छोटी-मोटी दुकानें
मनोरंजन के लिए मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल