22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘पहले नियम जान लो….’, राजद MLC पर बरसे नीतीश कुमार, जानें सदन में क्यों आया मुख्यमंत्री को गुस्सा

बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. विधान परिषद में आज 12वें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में फिर गर्मागरमी दिखी. इस बार सीएम नीतीश कुमार कार्यवाही के दौरान राजद के MLC सुबोध राय पर जमकर बरसे. उन्होंने सुबोध राय को जमकर फटकारा और सदन की कार्यवाही के दौरान नियमों को जानने की नसीहत भी दे दी.

बिहार में विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. विधान परिषद में आज 12वें दिन की कार्यवाही के दौरान सदन में फिर गर्मागरमी दिखी. इस बार सीएम नीतीश कुमार कार्यवाही के दौरान राजद के MLC सुबोध राय पर जमकर बरसे. उन्होंने सुबोध राय को जमकर फटकारा और सदन की कार्यवाही के दौरान नियमों को जानने की नसीहत भी दे दी.

बिहार के मुख्यमंत्री आज विधान परिषद में कार्यवाही के दौरान गुस्सा गए. उन्होंने राजद MLC को सलाह भी दी कि वो पहले कार्यवाही के नियमों को जानें. दरअसल राजद MLC मो. फारूख ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री से एक सड़क मामले से जुड़ा सवाल कर रहे थे. मंत्री जयंत राज ने इसका जवाब भी दिया.लेकिन मो. फारूख इस जवाब से संतुष्ट नहीं थे.

इसके ठीक बाद मो. फारूख ने पूरक सवाल पूछ लिया जिसका जवाब मंत्री को देना था. लेकिन इसी बीच राजद MLC सुबोध राय खड़े हो गए और पूरक सवाल पूछने लगे. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए और मोर्चा थाम लिया. उन्होंने सुबोध राय को समझाना शुरू किया कि ये तरीका नहीं है. मंत्री पूरक सवाल का जवाब देंगे. इस बीच में उन्हें सवाल करने का अधिकार नहीं है.

Also Read: Women’s Day 2021: आधी आबादी का अधूरा सफर, बिहार में DGP, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई बड़े पदों पर नहीं पहुंची महिलाएं

इस दौरान जब सुबोध राय नहीं माने तो नीतीश कुमार काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने कहा कि पहले नियम जान लो, बीच में यूं ही नहीं बोलना चाहिए, बैठ जाइए. सीएम ने कहा कि अगर कोई सवाल करे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है. लेकिन सदन की कार्यवाही का जो तरीका है उस हिसाब से ही सदस्यों को चलना चाहिए.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें