आतंकी के हाथों मारे गये वीरेंद्र पासवान के परिजन को सीएम नीतीश की आर्थिक मदद, श्रीनगर के मेयर आएंगे भागलपुर
भागलपुर के वीरेंद्र पासवान को श्रीनगर में आतंकियों ने गोली मार दी. उनकी हत्या पर सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है और मृतक के परिजनों को दो लाख रूपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.
श्रीनगर में पिछले दिनों आतंकी के गोली से मारे गये भागलपुर के वीरेंद्र पासवान के परिजनों को दो लाख रूपये की मदद सूबे के मुखिया नीतीश कुमार करेंगे. मुख्यमंत्री राहत कोष से यह मदद दिये जाने की घोषणा की गई है.
पिछले कुछ दिनों से श्रीनगर में आतंकी हमले लगातार हो रहे हैं. पहले एक स्थानीय कश्मीरी को मारा गया और उसी समय बिहार के भागलपुर जिले के निवासी वीरेंद्र पासवान को भी मौत के घाट उतार दिया गया. विरेंद्र पासवान श्रीनगर में पानीपुरी के ठेले पर काम करते थे. आतंकियों ने उन्हें सरेआम सड़क पर गोली मार दी. उस समय वीरेंद्र पासवान गोलगप्पे ही बेच रहे थे.
वहीं वीरेंद्र पासवान के हत्या की खबर जब उनके परिजनों को मिली तो घर में चित्कार मच गया. परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र पासवान 2 लाख रूपये का कर्ज लिये हुए थे. उसी को चुकाने के लिए मेहनत करने बाहर गये और श्रीनगर में अपने जानकारों के बीच जाकर वहां पैसे कमाने लगे. बताया गया कि वीरेंद्र पासवान दशहरा में अपने घर आने वाले थे. परिजनों को बेसब्री से इंतजार था. लेकिन इससे पहले ही आतंकी के हाथों मारे जाने की खबर ने घर में खलबली मचा दी.
Also Read: पारस के कार्यक्रम में तेज प्रताप की हाजिरी, लोजपा कार्यालय पहुंचकर रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि
श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में बिहार के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी मर्माहत।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्वर्गीय वीरेंद्र पासवान के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख देने की घोषणा की।— Janata Dal (United) (@Jduonline) October 8, 2021
इस बीच मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. दो दिन पहले उन्होंने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा था कि दो लाख रूपये जो कर्ज हैं वो अब कहां से लाएंगी. अपने बेटे के लिए वो नौकरी की मांग भी कर रही हैं ताकि उनका घर चल सके. पूरा परिवार वीरेंद्र पासवान की कमाई पर ही निर्भर था.
इस बीच श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टु ने वीरेंद्र पासवान की मौत पर दु:ख जताया और कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने वो खुद भागलपुर आएंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी गुरूवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें मदद दिलाने का भरोसा जताया.
Will personally travel to Bhagalpur, Bihar to meet the family of Virender Paswan – a poor street vendor who was mercilessly killed by terrorists at Lal Bazar, Srinagar.
His family deserves every last bit of our empathy, moral support and affection. We mourn his tragic demise.
— Muhammad Junaid Azim Mattu (@Junaid_Mattu) October 6, 2021
Posted By: Thakur Shaktilochan