Manipur Violence में मारे गए मजदूर के परिजनों को मुआवजा देगी बिहार सरकार, सीएम नीतीश ने किया ऐलान

Manipur Violence: मणिपुर में शनिवार को दो बिहारी मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बिहार सरकार ने दोनों मृतकों के परिजनों को सीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपया देने का ऐलान किया है.

By Paritosh Shahi | December 15, 2024 4:11 PM

Manipur Violence: मणिपुर में पिछले वर्ष मई महीने में शुरू हुई हिंसा अभी भी जारी है. शनिवार को हुई हिंसा में तीन लोग मारे गए. इनमें से दो बिहार के मजदूर थे. मुठभेड़ में मणिपुर पुलिस ने एक उग्रवादी को भी मार गिराया. हिंसा में मारे गए बिहार के दोनों मजदूर के परिवार को बिहार सरकार ने मुआवजा देने का ऐलान किया है.  बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दी. दोनों की पहचान लक्ष्मण कुमार ( 18) और दशरथ कुमार (17) के रूप में हुई.  दोनों मृतक बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के रहने वाले थे.

नीतीश सरकार देगी मुआवजा

सीएम नीतीश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘मणिपुर में उपद्रवी हिंसा में बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले लक्ष्मण  कुमार जी और दशरथ कुमार जी की हत्या से मर्माहत हूं. यह घटना काफी दुःखद है. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. मृत स्व॰ लक्ष्मण  कुमार जी और स्व॰ दशरथ कुमार जी के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रू॰ देने का निर्देश दिया है. साथ ही श्रम संसाधन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से नियमानुसार अन्य लाभ दिलाने का निर्देश दिया है. दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को स्थिति की जानकारी लेने तथा हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने एवं मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए भी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.’

काम कर लौट रहे थे मजदूर

घटना को लेकर मणिपुर पुलिस ने बताया कि शाम 5.20 बजे दोनों मजदूर काकचिंग जिले के केइराक में कंस्ट्रक्शन का काम करके लौट रहे थे. इसी दौरान पंचायत कार्यालय के पास घटना घटी. पिछले 19 महीने से पूर्वोत्तर के इस राज्य में हिंसा जारी है. अब तक इस हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. सरकार के तमाम प्रयास यहां विफल साबित होते जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: ‘वो शायद 2040 में योजना लाने की सोच रहे’, मांझी के बेटे ने कसा तंज

Next Article

Exit mobile version