उप मुख्यमंत्री ने कहा एससी बच्चों को पढ़ने के लिए दोगुनी राशि मिलेगी, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद बजट में राशि दोगुनी करने का निर्णय लिया गयासंवाददाता, पटना हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) की ओर से शुक्रवार को पटना के गांधी मैदान में दलित समागम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शरीक हुए. मंच पर आकर मुख्यमंत्री ने समागम में आये सभी लोगों का अभिवादन किया. यहां केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री जीतमराम मांझी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन ने सीएम को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर अभिनंदन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सब यहां कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. आप सभी को बधाई देता हूं और आपका अभिवादन करता हूं. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सोमवार को बजट आने वाला है. हमलोगों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दलित समाज के पढ़ने वाले बच्चे को काफी कम पैसा मिलता है. अभी जितना पैसा मिल रहा है, उसको बजट में मुख्यमंत्री के आदेश के बाद दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. जितना पैसा मिल रहा है, उससे दोगुना पैसा दलित छात्रों को नीतीश सरकार देगी. श्री चौधरी ने कहा कि 2005 के चुनाव के पहले पंचायती राज में आरक्षण की व्यवस्था नहीं थी. जब नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने तब, पंचायत चुनाव में आरक्षण की व्यवस्था की गयी. जातीय गणना के बाद बिहार में दलितों की संख्या 20% से अधिक हुई उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में दलितों को 16 फीसदी ही बताया जाता था. जब नीतीश कुमार ने जातीय गणना करायी तब दलितों की संख्या बढ़कर 20 फीसदी से भी अधिक हो गयी. 2029 के चुनाव में 70 लोग दलित समाज के विधानसभा में चुनाव जीतकर आयेंगे. अभी 36 ही चुनकर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दलितों के लिए किये कार्यों को गिनाया. साक्षरता के आधार पर हो दलितों में वर्गीकरण: मांझी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय एमएसएमइ मंत्री ने कहा कि 20 फीसदी से कम साक्षरता वाले दलितों की गणना करा कर उनके लिए अलग से आरक्षण की व्यवस्था हो. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के समक्ष भी ये मांग रखी गयी है. उन्होंने सफाई कर्मचारी आयोग समेत कई मांगें रखीं. एकजुटता से मिलेगी राजनीतिक भागीदारी: संतोष सुमन हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार सरकार के मंत्री डॉ संतोष सुमन ने कहा कि सभी दलित एकजुट होंगे, तभी राजनीतिक भागीदारी मिलेगी. इस दौरान पांच किलोमीटर तक नहर खोदने वाले लौंगी भुईंया को सम्मानित किया. राजनीति प्रस्ताव पारित किये गये. कार्यक्रम को हम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, विधायक प्रफुल्ल मांझी, विधायक दीपा मांझी, विधायक ज्योति मांझी ने संबोधित किया. मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने किया मंच संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

