Nitish Cabinet : जदयू के 11 विधायकों को नए मंत्रिमंडल में मिली जगह, देखें सभी का प्रोफाइल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार किया गया है. नीतीश कुमार के इस नयी कैबिनेट में जदयू के 11 मंत्री हैं. पढ़े इन मंत्रियों की प्रोफाइल.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2022 7:30 PM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट का आज विस्तार किया गया है. इस नयी कैबिनेट में आज जदयू कोटे से 11 मंत्रियों ने शपथ लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्‍य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन सहित वैसे सभी विभाग हैं, जाे किसी को आवंटित नहीं किये गये हैं. वहीं राजद के खाते में विधानसभा अध्‍यक्ष का पद गया है.

जदयू कोटे से बने मंत्रियों की प्रोफाइल 

  • विजय कुमार चौधरी: विभाग- वित्त, वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य, विधानसभा क्षेत्र-सरायरंजन, शिक्षा- एमए, संपत्ति-99.67 लाख, दलसिंहसराय से तीन बार विधायक चुने गये. परिसीमन के बाद सरायरंजन विधानसभा सीट से वे तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. वे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं. नीतीश कुमार की सरकार में सिंचाई, कृषि व सूचना जन संपर्क विभाग के मंत्री रह चुके हैं.

  • बिजेंद्र प्रसाद यादव: विभाग -ऊर्जा, योजना एवं विकास उम्र-76, शिक्षा-इंटर, क्षेत्र -सुपौल, संपत्ति : 1.34 करोड़, 1990 में पहली बार जनता दल की टिकट पर सुपौल सदर विधान सभा से विधायक बने. ये लगातार आठ बार (2005 में दो बार- फरवरी और नवंबर) विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इन्होंने राजद और जदयू सरकार में बतौर मंत्री काम किया है. इन्हें ऊर्जा विभाग संभालने का लंबा अनुभव है.

  • अशोक चौधरी : विभाग- भवन निर्माण, क्षेत्र-एमएलसी उम्र-54, बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं. वर्ष 2000 में पहली बार शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने और इसके साथ ही उन्हें तत्कालीन राबड़ी मंत्रिमंडल में कारा राज्य मंत्री बनाया गया था. 2013 में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने. 2018 में जदयू में शामिल हुए.

  • श्रवण कुमार : उम्र-64, शिक्षा-इंटर, विभाग- ग्रामीण विकास, क्षेत्र- नालंदा. नालंदा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हैं. वे सात बार विधायक बन चुके हैं और पांच बार से लगातार मंत्री भी बनते आ रहे हैं. इस बार छठी बार मंत्री पद की जिम्मेवारी मिली है.

  • संजय कुमार झा : शिक्षा-एमए, उम्र-54, विभाग-जल संसाधन, सूचना एवं जनसंपर्क, क्षेत्र-एमएलसी. इस समय विधान परिषद सदस्य हैं. दो बार ये इस सदन के सदस्य रह चुके हैं. एनडीए सरकार में भी जल संसाधन मंत्री का पद संभाल चुके हैं. मिथिलांचल में जदयू के कद्दावर चेहरे के रूप में काम कर चुके हैं.

  • मदन सहनी : शिक्षा-स्नातक, उम्र-55, विभाग- समाज कल्‍याण, क्षेत्र -बहादुरपुर. दरभंगा के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. तीन बार के एमएलए को सहनी समाज से होने का लाभ मिलता रहा है. मंत्री भी रह चुके हैं. पिछली सरकार में भी जदयू कोटे से मंत्री थे.

  • शीला कुमारी : उम्र-52, शिक्षा-एमए, विभाग- परिवहन, क्षेत्र- फुलपरास. ये मधुबनी जिले के फुलपरास से 2020 में पहली बार विधायक बनीं. साथ ही उन्हें परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई. इस बार उन्होंने दूसरी बार मंत्री पद ग्रहण किया है.

  • लेशी सिंह : उम्र-48,विभाग- खाद्य एवं उपभोक्‍ता संरक्षण, क्षेत्र-धमदाहा. वे पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. वे पांच बार विधायक रह चुकी हैं. वर्ष 2000, 2005, 2010, 2015, 2020 में लगातारी जीती हैं. पिछली सरकार में वे मंत्री थीं.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion : राजद के 16 नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ, जानें किसे मिला कौन सा मंत्रालय

  • मो जमा खान : उम-49, शिक्षा-इंटर, विभाग-अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण, क्षेत्र-चैनपुर. वे कैमूर जिले के चैनपुर से 2020 में पहली बार बसपा की टिकट पर विधायक बने. बाद में वे जदयू में शामिल हो गए.

  • जयंत राज : उम्र-37, शिक्षा- एमए, क्षेत्र-अमरपुर, विभाग- लघु जल संसाधन. जयंत राज 2020 में पहली बार बांका के अमरपुर से विधायक बने थेे. उसी दौरान उन्हें ग्रामीण कार्य विभाग में मंत्री की जिम्मेवारी दी गई थी. उन्होंने दूसरी बार मंत्री पद की शपथ ली है. उनके पिता जनार्दन मांझी भी अमरपुर से तीन बार विधायक रह चुके हैं.

  • सुनील कुमार: मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन. आइपीएस से राजनीति में आये हैं. वे 2020 में गोपालगंज के भोरे विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने. वे दलित समाज से आते हैं.

Exit mobile version