सीएम नीतीश कुमार ने जनता दरबार में फरियादी की बात सुन मंत्री सुधाकर सिंह को लगाया फोन, जानिए आगे क्या हुआ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में पूरे राज्य से लोग अपनी फ़रियाद लेकर आते हैं. जिसके समाधान के लिए सीएम अकसर उस विभाग के सचिव को फोन लगा देते हैं. लेकिन इस बार नीतीश कुमार ने विभाग के मंत्री को ही फोन लगा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2022 4:56 PM
an image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जनता दरबार कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से आए फरियादियों को सुन रहे थे. बड़ी संख्या में पहुंचे फरियादियों में से कई फरियादी कृषि से जुड़ी समस्या को लेकर भी पहुंचे थे. इन्हीं में से एक किसान की समस्या सुनते ही सीएम नीतीश कुमार ने कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को फोन लगाने का निर्देश दे दिया.

कृषि मंत्री से फोन पर बात 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में एक शख्स ने खेतों में पानी जमने की समस्या का जिक्र किया. इसके बाद बस नीतीश कुमार ने फौरन कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को फोन लगा दिया. इसके बाद जैसे ही कृषि मंत्री सुधाकर सिंह फोन पर आए तो सीएम ने सवाल करते हुए उनसे पूछा आप जगह पर तो हैं ना, कहीं इधर उधर तो नहीं हैं. मैं देख रहा था कि आप अपनी जगह पर नहीं थे कहीं और थे.

अपनी समस्या लेकर पहुंचा था किसान 

दरअसल समस्तीपुर का एक व्यक्ति अपनी समस्या लेकर सीएम के जनता दरबार में पहुंचा था. उसने नीतीश कुमार को बताया कि उसके खेतों में पानी जमा हो जा रहा है. और ऐसे में उसके लिए फसल उगाना मुश्किल हो जा रहा है. और उसकी इस परेशानी का कोई हल निकाला जाना चाहिए. समस्तीपुर से आए इस फरियादी की बात खत्म होते ही सीएम ने कृषि मंत्री को फोन लगाने का निर्देश दे दिया.

Also Read: तेजस्वी यादव ने CBI याचिका पर दी प्रतिक्रिया, कहा BJP को सता रहा 2024 का डर
समाधान निकालने का दिया निर्देश 

जनता दरबार में नीतीश कुमार आम तौर पर किसी सिकायत को सुन कर उस विभाग के सचिव को फोन लगा देते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सीधे कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को ही फोन लगाने का निर्देश दे दिया. इसके बाद अधिकारियों ने सुधाकर सिंह को फोन लगा दिया और सीएम नीतीश ने सुधाकर सिंह को निर्देश दिया कि फरियादी की समस्या का समाधान निकाला जाए और फोन रख दिया.

Exit mobile version