बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री के पास लोग अलग अलग विभागों की शिकायत लेकर पहुंचे. इसी क्रम में मोतीहारी जिले की एक महिला जनता दरबार में पहुंची. जिसकी शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री चौंक गए. शिकायत सुनते ही सीएम नीतीश कुमार ने डीजीपी को फोन लगा दिया और साथ ही जल्द से जल्द कड़ा एक्शन लेने को कहा.
जनता दरबार में मोतीहारी से पहुंची इस बुजुर्ग महिला ने मुख्यमंत्री से कहा की वर्ष 2021 में बकरीद के वक्त उनके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अपराधी अब फिर से हमें धमकी दे रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इतना सुनते ही डीजीपी को फोन लगा दिया और मोतीहारी से पहुंची इस महिला के मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में बिहार के हर क्षेत्र से फरियादी अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे. जनता दरबार में गृह विभाग, सामान्य प्रसाशन, निगरानी विभाग, खान भूतत्व विभाग सहित कई अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतें सुन रहे हैं. यहां पूर्णिया से आए शिकायतकर्ता ने कहा की उनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को फोन कर एक्शन लेने का निर्देश दिया.
Also Read: पटना में शिक्षक की पिटाई से बच्चा बेहोश, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी टीचर हुआ फरार
वहीं जनता दरबार में भोजपुर जिले से आए एक शख्स ने महिला सीईओ की मनमानी की शिकायत की है. इस शख्स ने कहा कि महिला सीईओ जमाबंदी रद्द करने की बात करती हैं और उनके एक एजेंट के जरिए पैसा मांगा जा रहा है. इसी तरह की और भी शिकायतें मुख्यमंत्री के सामने पहुंची. भू राजस्व विभाग से जुड़े मामलों को सुनने के बाद नीतीश कुमार ने आदेश दिया कि राज्य के अंदर सीओ के कामकाज की समीक्षा कराई जाए.