बिहार कैबिनेट की अहम बैठक 14 नवम्बर को, CM नीतीश कुमार लें सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले
Bihar Cabinet: बिहार के CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक 14 नवम्बर को सुबह साढ़े 11 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी.
Bihar Cabinet: बिहार के CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक 14 नवम्बर को सुबह साढ़े 11 बजे मुख्य सचिवालय स्थित मंत्रिमंडल कक्ष में होगी. यह बैठक बिहार उपचुनाव के मतदान के बाद मंत्रियों की पहली विशेष बैठक होगी, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा और निर्णय लिया जा सकता है.
इस संबंध में सभी मंत्रियों को सूचना भेज दी गयी
कैबिनेट सचिवालय ने इस संबंध में सभी मंत्रियों को सूचना भेज दी है, और इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकते हैं. 22 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 एजेंडों पर फैसला लिया गया था. इसमें पटना के राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम के पुनर्निर्माण और होमगार्ड के जवानों को राहत देने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी.
ये भी पढ़े : दरभंगा में PM मोदी का ऐतिहासिक दौरा, बिहार के दूसरे AIIMS का शिलान्यास, मिथिलांचल के लिए बड़ी सौगात
पिछले बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लगी थी
राजेंद्र नगर स्थित मोइनुलहक स्टेडियम के पुनर्निर्माण के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) को लीज पर देने का निर्णय लिया गया था इसके अलावा होमगार्ड के जवानों को बिहार पुलिस के कर्मियों के समान अवकाश के दिनों में काम करने पर अतिरिक्त वेतन और 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश देने की घोषणा की गई थी. 22 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में 25 एजेंडों पर फैसला लिया गया था.