बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिनों से अस्वस्थ, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद होम आइसोलेट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गये हैं. पिछले कुछ दिनों से उनकी सेहत ठीक नहीं थी और जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके कोविड 19 संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है. सीएम को होम आइसोलेट किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2022 11:59 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव (Nitish Kumar Corona Positive)हो गये हैं. सीएम की तबीयत पिछले कुछ दिनों से नासाज चल रही थी और मंगलवार को जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि सीएम नीतीश कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी मुख्यमंत्री शिरकत नहीं करेंगे. सीएम को होम आइसोलेट कर दिया गया है.

बिहार में कोरोना की दस्तक फिर एकबार हुई है. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजधानी पटना में शुरू से ही अधिक संक्रमित पाए गये. इसस पहले भी पटना में ही कोरोना के मामले अधिक पाए जाते रहे.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सियासी गलियारे में फिर से हड़कंप है. इससे पहले कुछ मंत्री भी पॉजिटिव हो चुके हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जांच रिपोर्ट आने के बाद खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.

सीएम नीतीश कुमार की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थी. अब जांच रिपोर्ट में वो कोविड 19 से संक्रमित पाए गये हैं तो डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. वहीं सीएम ने पिछले दो-तीन दिनों में सम्पर्क में आये लोगों से अपनी कोरोना जांच कराने की अपील की है.

Also Read: बिहार में भी अब खतरनाक वायरस Monkey Pox का खौफ, सरकार की बढ़ी चिंता, जानें क्यों जारी किया अलर्ट

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासी बहस भी अभी तेज हो गयी थी जब यह जानकारी सामने आयी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे. वहीं तबीयत नासाज रहने के बाद अब कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की वजह से सीएम को होम आइसोलेट ही रहना होगा.

Next Article

Exit mobile version