20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood : गंगा ने लिया रौद्र रूप, तो सीएम नीतीश कुमार ने किया सर्वेक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Bihar Flood : सीएम नीतीश कुमार ने गंगा के विकराल रूप के कारण पैदा हुई बाढ़ की स्थिति का सर्वेक्षण कर प्रभावितों को एसओपी के अनुसार पूरी सहायता उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिया.

Bihar Flood : गंगा नदी में आए उफान के कारण पटना और वैशाली जिला के तटीय इलाकों में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. जिसका शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई सर्वेक्षण किया, साथ ही बाढ़ आने पर प्रभावितों को पूरी सहायता का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी जिलों और संबद्ध विभागों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये गये हैं, इसका अक्षरश: पालन सुनिश्चित किया जाये. सीएम ने इंजीनियरों को पूरी तरह अलर्ट रहने और वरीय पदाधिकारियों को स्थल पर कैंप करते रहने का निर्देश दिया है.

इन चीजों की व्यवस्था रखने का दिया निर्देश

अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने कहा कि नाव संचालन, पॉलिथिन शीट्स, राहत सामग्री की उपलब्धता, दवा, पशुचारा, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, ड्राई राशन पैकेट्स और फूड पैकेट्स की व्यवस्था रखें. जिला आपातकालीन संचालन केंद्र आदि के संबंध में पूरी व्यवस्था रखें जिससे कि लोगों को तुरंत राहत पहुंचाया जा सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: भागलपुर में बाढ़ के बीच बड़ा हादसा, 25 लोगों से भरी नाव पलटी, एक बच्चा लापता

लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल संसाधन विभाग पूरी तरह मुस्तैद रहे और लगातार मॉनिटरिंग करते रहें. पानी बढ़ने वाले निचले इलाकों में संभावित परिस्थितियों पर पूरी नजर रखें. जिलाधिकारी लगातार निगरानी करते रहें. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग लगातार मॉनिटरिंग करते रहें कि और क्या-क्या करने की जरूरत है ताकि लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बगहा में लाखों रुपए की अनियमितता में CDPO पर कार्रवाई तय, DPO ने मांगा स्पष्टीकरण

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार उपस्थित थे.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें