20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के जल संसाधन विभाग में 1006 अभ्यर्थियों को मिली नौकरी, सीएम नीतीश कुमार ने बांटे नियुक्ति पत्र

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा आज नवनियुक्त कनीय लेखा लिपिक एवं निम्न वर्गीय लिपिक को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. वितरण-सह-उन्मुखीकरण समारोह का आयोजन पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण-सह-उन्मुखीकरण समारोह में जल संसाधन विभाग में अलग-अलग वर्ग के 1006 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इनमें बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयनित 489 निम्नवर्गीय लिपिक और 485 कनीय लेखा लिपिक सहित आयोग द्वारा अनुशंसित 32 कनीय अभियंता शामिल हैं.

कार्यक्रम में तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद

इन नवनियुक्त कर्मियों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण -सह- उन्मुखीकरण कार्यक्रम में राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहें. समारोह की अध्यक्षता जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री संजय कुमार झा ने किया.

नियुक्त अभ्यर्थियों को 24 घंटे के अंदर पदस्थापित कर दिया जायेगा

इस संबंध में मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि नवनियुक्त कर्मियों के राज्य के सभी 19 मुख्य अभियंता प्रक्षेत्रों में सेवा आवंटन की प्रक्रिया 18 अक्तूबर, 2022 को कंप्यूटर आधारित रेंडमाइजेशन विधि से पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरी की गयी थी. सोमवार को नियुक्ति पत्र वितरण के बाद इन्हें मुख्य अभियंता प्रक्षेत्र के अधीन विभिन्न कार्यालयों में 24 घंटे के अंदर पदस्थापित कर दिया जायेगा. निम्नवर्गीय लिपिक के लिए पर्याप्त पद उपलब्ध नहीं थे, लेकिन अतिरिक्त पदों को समायोजित करते हुए इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को नियुक्त किया जा रहा है.

Also Read: गया में महिला को डायन बता जिंदा जलाया, गिरफ्तारी के डर से भागे ग्रामीण, पूरा गांव हुआ खाली

कैबिनेट में नियुक्तियों की बाधाओं को दूर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी

बता दें कि हाल में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में इन नियुक्तियों की बाधाओं को दूर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी थी. इससे विभाग की योजनाओं से जुड़े कार्यालयों और लेखा संबंधी कार्यों को तीव्र गति से निबटाया जा सकेगा. जल संसाधन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न लिपिक संवर्ग में बड़ी संख्या में नयी नियुक्तियां होने से विभागीय कार्यों का त्वरित निष्पादन हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें