Nitish Kumar : सीएम नीतीश कुमार हुए बीमार, बिहार बिजनेस कनेक्ट समेत सभी कार्यक्रम में जाने का कार्यक्रम रद्द

Nitish Kumar : सीएम नीतीश कुमार की तबीयत आज अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उनके सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

By Ashish Jha | December 20, 2024 10:43 AM
an image

Nitish Kumar : पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार हो गये हैं. सीएम आवास से आ रही सूचना के अनुसार मुख्यमंत्री की तबियत अचानक खराब हो गयी है. सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. सीएम नीतीश कुमार आज किसी भी सरकारी या गैरसरकारी समारोह या मीटिंग में शामिल नहीं होंगे. सीएम नीतीश कुमार को आज ज्ञान भवन में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन अब जो जानकारी निकाल कर सामने आ रही है उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं.

मौसम बदलने के कारण हुई परेशानी

बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार के मौसम बदलने की वजह से तबियत को लेकर समस्या हो गई.उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार है. गुरुवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने अपने मंत्रियों से तबियत ठीक नहीं होने की बात कही थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुबह तक तक इंतजार किया और उन्हें लगा की तबियत में सुधार हो जाएगा तो वह सुबह तय कार्यक्रम में शामिल होंगे, लेकिन उनकी तबियत में सुधार नहीं हुई. लिहाजा आज सीएम नीतिश कुमार के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होना था.

आज राजगीर जाने का था कार्यक्रम

इसके अलावा राजगीर जाने का प्रोग्राम था. सीएम वहां सम्राट जरासंध स्मारक स्मृति पार्क का उद्घाटन करने वाले थे. साथ ही उद्यान में बनी सम्राट जरासंध स्मारक की मूर्ति के अनावरण का भी कार्यक्रम था. तबीयत खराब होने की वजह से सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, सूत्रों की माने तो उनकी तबीयत ठीक लगी तो वो बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल हो सकते हैं.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Exit mobile version