9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी नालंदा जिले को 820.70 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी नालंदा जिले को 820.70 करोड़ की सौगात

बिहारशरीफ शहर में पुराने रांची रोड का होगा चौड़ीकरण, राजगीर में बनेगा डायनासोर पार्कसंवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि नालंदा जिले में पंचाने सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कर उसे विकसित किया जायेगा. प्रगति यात्रा के तहत गुरुवार को नालंदा पहुंचे मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ शहर में पुराने रांची रोड को चौड़ीकरण करने तथा राजगीर में डायनासोर पार्क बनाने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड के नानंद गांव स्थित बने कार्यक्रम स्थल से नालंदा जिले के लिए 820.72 करोड़ रुपये की कुल 263 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इसमें 361.66 करोड़ रुपये की 177 योजनाओं का उद्घाटन और 459.05 करोड़ रुपये की 86 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है. मुख्यमंत्री ने सरमेरा में कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने, हिलसा पूर्वी बाईपास पथ के लिए शीघ्र काम शुरू करने तथा बरगइनिया पइन का जीर्णोद्धार करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहारशरीफ के सोहसराय हॉल्ट के पास आरओबी सह रोटरी का निर्माण किया जायेगा. इससे जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही करायपरसुराय, हिलसा, एंकगरसराय एवं इस्लामपुर प्रखंडों में लोकाईन नदी के तटबंध पर कटाव निरोधी कार्य कराये जाने की भी घोषणा की. मकनपुर से धमौली तक अधियारा नदी की गाद उड़ाही एवं नूरसराय और हरनौत प्रखंड में आठ स्थानों पर एंटी फ्लड स्लूइस गेट का निर्माण किया जायेगा.मुख्यमंत्री ने कहा कि बेनार-सकसोहरा पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. बिहारशरीफ के एतबारी बाजार से उपरौरा मोड़ पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जायेगा. सरमेरा प्रखंड में धनावाडीह एवं गोपालबाद में जमींदारी बांध का जीर्णोद्धार किया जायेगा. नूरसराय संगत के पास हो रहे जल जमाव से निवारण हेतु काम कराया जायेगा. बाबा मखदूम साहब की मजार (बड़ी दरगाह) तक पहुंचने हेतु अलीनगर से बिहारशरीफ पूर्वी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण तथा सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. बिहारशरीफ में पंचाने नदी के कोसुक घाट को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जायेगा. हसनपुर के पास राजगीर बाईपास होते हुये राजगीर खेल अकादमी मोड़ तक पथ का चौड़ीकरण किया जायेगा. ब्रह्मकुंड परिसर का समग्र विकास किया जायेगा मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्रह्मकुंड परिसर का समग्र विकास किया जायेगा. नालंदा जिले के छह प्रखंड अस्थावां, इस्लामपुर, चंडी, रहुई, हरनौत एवं गिरियक प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसके साथ ही ईको-टूरिज्म के दृष्टिकोण से राजगीर वन क्षेत्र में अवस्थित ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण तथा जेपी उद्यान, वेणु वन, घोड़ा कटोरा आदि का और विकास कराया जायेगा. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. यह रहे मौजूद यात्रा के दौरान जिने के विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने वरीय अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. इसमें जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री सह नालंदा जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सह सहकारिता मंत्री डा प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel