23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा दिवस पर बिहार के बच्चों को सीएम देंगे तोहफा, डीबीटी के जरिये खाते में डालेंगे प्रोत्साहन राशि

पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैग लेस शनिवार की शुरुआत करेंगे. इस तरह प्रत्येक शनिवार को बिहार के सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे बिना बस्ते के स्कूल आयेंगे. इस दिन केवल अनौपचारिक तरीके से पढ़ाई करायी जायेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा दिवस पर शुक्रवार को 76 लाख से अधिक सरकारी स्कूलों के बच्चों के खाते में डीबीटी के जरिये 2022-23 से संबंधित छात्रवृत्ति एवं लाभुक योजनाओं की प्रोत्साहन राशि डालेंगे. देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिन पर सुबह 11 बजे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.

बैग लेस शनिवार की शुरुआत

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैग लेस शनिवार की शुरुआत करेंगे. इस तरह प्रत्येक शनिवार को बिहार के सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे बिना बस्ते के स्कूल आयेंगे. इस दिन केवल अनौपचारिक तरीके से पढ़ाई करायी जायेगी. इसी कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से संबंधित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए ऑन लाइन आवेदन करने के लिए पोर्टल का शुभारंभ भी वह करेंगे.

बेस्ट प्लस एप को भी मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे

इसके अलावा विद्यालय निरीक्षण के लिए बनाये गये बेस्ट प्लस एप को भी मुख्यमंत्री लॉन्च करेंगे. इस दौरान उच्च शिक्षा निदेशक डॉ रेखा कुमारी की किताब का विमोचन भी किया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री खुदा बख्स ऑरिएंटल पब्लिक लायब्रेरी के माध्यम से आयोजित मौलाना अबुल कलाम आजाद से संबंधित प्रदर्शनी भी देखेंगे.

Also Read: बिहार में सीएम उद्यमी योजना के तहत 8000 नए उद्यमियों का होगा चयन, दिये जायेंगे दस लाख के रियायती लोन

इस वर्ष आजाद सम्मान किसी भी शिक्षा विद को नहीं दिया जायेगा

उल्लेखनीय है कि इस साल शिक्षा दिवस के अवसर पर राज्य के सर्वोच्च शिक्षा पुरस्कार मौलाना अबुल कलाम आजाद सम्मान किसी भी शिक्षा विद को नहीं दिया जायेगा. सम्मान की चाह में करीब दो दर्जन से अधिक आवेदन आये. हालांकि पुरस्कार की कसौटी पर कोई शिक्षाविद खरा नहीं उतरा है. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के सभी शीर्ष पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें