सीएम नीतीश कुमार कल से निकलेंगे समाधान यात्रा पर, वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम, 5 जनवरी को पहली सभा

कैबिनेट विभाग की सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री चार जनवरी को बेतिया के लिए रवाना होंगे. वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम करेंगे और पांच जनवरी को बेतिया के इलाके का भ्रमण करेंगे और सीतामढ़ी में वो रात्रि विश्राम करेंगे.

By Anand Shekhar | January 3, 2023 11:11 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार से एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकल रहे हैं. इस बार उनकी यात्रा का नाम समाधान यात्रा है. मुख्यमंत्री की यह 14वीं यात्रा होगी. यात्रा के पहले रात्रि विश्राम पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में होगा. अगले दिन पांच जनवरी से उनकी विधिवत यात्रा महात्मा गांधी की कर्मभूमि चंपारण से शुरू होगी. समाधान यात्रा के दौरान योजना से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, मुख्यमंत्री लोगों से मिलेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा भी करेंगे.

मुख्य सचिव और डीजीपी भी रहेंगे साथ

यात्रा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री और निवासी मंत्री को रहने को कहा गया है. मुख्य सचिव और डीजीपी भी पूरी यात्रा के दौरान साथ रहेंगे. समीक्षा में आये विषयों से संबंधित विभागों के प्रधान सचिवों को भी सीएम की यात्रा में माैजूद रहने को कहा गया है. दूसरे विभागों के मंत्री और अधिकारियों को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़ने को कहा गया है. कैबिनेट विभाग ने इस संबंध में पूरी जानकारी सभी डीएम, प्रमंडलीय आयुक्त, सभी आइजी और रेंज आइजी, डीएम,एसपी और प्रधान सचिवों को उपलब्ध करा दी है. विभाग ने 29 जनवरी तक की यात्रा की सूची भी जारी की है.

इन जगहों की करेंगे यात्रा

कैबिनेट विभाग की सूचना के मुताबिक मुख्यमंत्री चार जनवरी को बेतिया के लिए रवाना होंगे. वाल्मीकिनगर में रात्रि विश्राम करेंगे और पांच जनवरी को बेतिया के इलाके का भ्रमण करेंगे और सीतामढ़ी में वो रात्रि विश्राम करेंगे. छह जनवरी को शिवहर-सीतामढ़ी में भ्रमण कर शाम को पटना लौट जायेंगे. सात को वैशाली, आठ को सीवान, नौ को सारण, 11 को मधुबनी, 12 को दरभंगा, 17 को सुपौल, 18 को सहरसा, 19 को अररिया, 20 को किशनगंज, 21 को कटिहार, 22 को खगड़िया, 28 को बांका और 29 को मुगेर, लखीसराय और शेखपुरा जिले का भ्रमण करने की योजना है.

Also Read: सीएम नीतीश कुमार ने किया बिहार डायरी और कैलेंडर 2023 का लोकार्पण, हर पन्ने पर है राज्य के विकास की कहानी

तीन कार्यक्रम होंगे

  • योजना से संबंधित क्षेत्र भ्रमण

  • चिह्नि समूहों के साथ बैठक

  • जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

Next Article

Exit mobile version