23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार की बैठक, 11 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है जेडीयू

झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सांसद खीरू महतो ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. उन्होंने सीएम को 11 सीटों की लिस्ट सौंपी है. इस मीटिंग में कुर्मियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने पर भी चर्चा की गई.

झारखंड में अगले दो से तीन महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सांसद खीरू महतो शनिवार को पटना पहुंचे. इस दौरान सीएम ने जदयू झारखंड के पदाधिकारियों से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा. सीएम आवास पर आयोजित इस बैठक में जेडीयू के कई अन्य नेता भी मौजूद थे.

11 सीटों की सौंपी सूची

बैठक के बाद सीएम आवास से बाहर निकले खीरू महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हमने फिलहाल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को 11 सीटों की सूची सौंपी है. हम आगे उम्मीदवार बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं.

गठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी जदयू

खीरू महतो ने साफ कहा कि झारखंड में जेडीयू गठबंधन के साथ ही चुनाव लड़ेगी. जहां तक ​​सीटों की बात है तो बिहार प्रभारी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष जो तय करेंगे, उसी के अनुसार पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस संबंध में बीजेपी नेताओं से बातचीत चल रही है. पार्टी राज्य की सभी सीटों पर तैयारी कर रही है. हमें जहां-जहां सीटें मिलेंगी हम वहां चुनाव लड़ेंगे. जहां नहीं मिलेगी वहां सहयोगी दल की सहायता करेंगे.

खीरू महतो ने सरयू राय को दिया खुला ऑफर

सरयू राय के जेडीयू में शामिल होने के सवाल पर खीरू महतो ने कहा कि अगर सरयू राय जेडीयू में शामिल होते हैं तो हम सभी उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सरयू राय से कह रहे हैं कि वो जेडीयू में शामिल हो जाएं और हमारी पार्टी से चुनाव लड़ें.

कुर्मियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग

खीरू महतो ने कहा कि बैठक में हमने सीएम नीतीश कुमार के सामने कुर्मियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग रखी है. हमें आश्वासन दिया गया है कि इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा. बैठक में 13 संगठनों के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें