ईद की मुबारकबाद देने फुलवारी शरीफ पहुंचे CM नीतीश कुमार, इमारत शरिया व खानकाह मुजीबिया में हुआ इस्तकबाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को ईद की मुबारकबाद देने के लिए फुलवारीशरीफ पहुंचे. जहां सीएम का इमारत शरिया एवं खानकाह मुजिबिया में का इस्तकबाल किया गया. सीएम ने सभी के बीच भाइचारे को कायम रखने का संदेश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2023 12:35 PM

ईद उल फितर 2023 ( EID 2023) की मुबारकबाद देने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) पटना से सटे फुलवारीशरीफ स्थित बिहार-झारखंड व उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत शरिया एवं प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया पहुंचे और ईद की मुबारकबाद दी . ईद की नमाज के बाद ग्यारह बजकर 6 मिनट पर सीएम का काफिला खानकाह ए मुजिबिया पहुंचा .

खानकाह में सीएम नीतीश कुमार का इस्तकबाल

खानकाह के प्रबंधक हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी कादरी ने यहां सीएम नीतीश कुमार का इस्तकबाल टोपी पहनाकर और गले लगाकर किया . इसके बाद सीएम खानकाह ए मुजिबिया के गद्दीनशीं पीर हजरत मौलाना सय्यद शाह आयतुल्लाह कादरी के हुजरे में गए और ईद की मुबारकबाद पेश की. पीर साहेब ने मुख्यमंत्री को ईद की मीठी सेवइयां भी खिलाई . करीब 10 मिनट तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खानकाह मुजीबिया में रहे इसके बाद खानकाह मुजीबया से मुख्यमंत्री का काफिला 11 बजकर 26 मिनट पर इमारत शरिया पहुंचा.

Also Read: पटना एयरपोर्ट पर विमान हाइजैक! 4 आतंकियों को कमांडो ने किया ढेर, जानिए अचानक रनवे पर क्यों दौड़ने लगे जवान


इमारत शरिया में खैर मखदम

इमारत शरिया में नायब अमीरे शरियत मौलाना शमशाद रहमानी एवं कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिब्ली अल कासिमी ने मुख्यमंत्री का खैर मखदम किया और गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पटना के जिलाधिकारी सीनियर एसपी समेत तमाम पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की और मुस्तैदी से काफिला के साथ रही.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की ईद का त्यौहार हमें भाईचारे को मजबूत बनाने व साम्प्रदायिक सौहार्द को कायम करने का संदेश देता है . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा की सब लोग भेद-भाव मिटाकर ईद की खुशियां मनायें . सीएम ने कहा ईद उल फ़ित्र मुसलमानों का पवित्र और सबसे बड़ा त्योहार है जो मानवता और इंसानियत आपसी भाईचारे की मजबूती का पैगाम लेकर आता है. मुख्यमंत्री ने पीर साहेब से राज्य में अमन चैन व तरक्की की दुआ की दरख्वास्त की है .

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version