karpoori thakur jayanti: जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्मशताब्दी को लेकर बुधवार को राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जदयू ने बड़ा कार्यक्रम किया.
karpoori thakur jayanti: बिहार के दो बार के मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर को पिछड़ों और वंचितों का मसीहा कहा जाता है. कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जन्म जयंती पर जदयू की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए.
karpoori thakur jayanti: जदयू के मंच पर पार्टी के कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे. मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य नेताओं ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने इसे नीतीश कुमार की मांग बताया.
karpoori thakur jayanti: पटना में भीषण शीतलहर के बीच बड़ी तादाद में लोग वेटनरी कॉलेज मैदान पहुंचे. कोने-कोने में जदयू के झंडे लेकर लोग खड़े दिखे.
karpoori thakur jayanti: जदयू की इस रैली के बारे में मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हाल में दो रैली जदयू ने की. एक बाबा साहेब अंबेडकर तो दूसरी रैली कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर. दोनों रैली की भीड़ ने साबित किया है कि नीतीश कुमार एकमात्र ऐसे नेता हैं जो इन महापुरुषों के रास्ते पर चले हैं.
karpoori thakur jayanti: बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजन में राज्य के दूरदराज से आने वालों के लिए पटना में मिलर स्कूल मैदान, जदयू प्रदेश मुख्यालय, कई मंत्री, विधायक और विधान पार्षदों के आवास में रुकने और खाने-पीने का इंतजाम किया गया है.
karpoori thakur jayanti: इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य मंत्रियों की प्रमुखता से मौजूदगी रही. इस समारोह में करीब दो लाख से अधिक लोगों के जुटने की संभावना थी.
karpoori thakur jayanti: जदयू के इस कार्यक्रम में विधायक गाेपाल मंडल के बोल बिगड़ गए और पीएम मोदी व अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर उन्होंने सवाल खड़े कर दिए. वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें रोका तो वो भड़क गए.
karpoori thakur jayanti: वहीं कार्यक्रम के बीच करीब दो बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्यक्रम स्थल पहुंच और गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया.
karpoori thakur jayanti: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर सीएम नीतीश कुमार को भेंट की और उनका स्वागत किया.
karpoori thakur jayanti: जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने पिता पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने इसके लिए सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 36 साल का इंतजार खत्म हुआ.