सीएम नीतीश कुमार ने “मिथिला अर्बन हाट” का किया उद्घाटन, कहा- मिथिला की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा

मिथिला अर्बन हाट से मिथिला की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन का एक नया जगह बनेगा. जिससे लोगों का रोजगार और क्षेत्र का विकास होगा. अर्बन हाट में बना बड़की पोखर का सौंदर्यीकरण जल जीवन हरियाली योजना का एक उत्कृष्ट नमूना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 9:53 PM

मिथिला की कला-संस्कृति से लोगों को रूबरू कराने और बिक्री के लिए बाजार उपलब्ध कराने के लिए बिहार सरकार ने मधुबनी के झंझारपुर प्रखंड के अररिया संग्राम में एनएच 57 के किनारे ”मिथिला हाट” बनाया है. सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को हाट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मिथिला अर्बन हाट से मिथिला की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा. पर्यटन का एक नया जगह बनेगा. जिससे लोगों का रोजगार और क्षेत्र का विकास होगा. अर्बन हाट में बना बड़की पोखर का सौंदर्यीकरण जल जीवन हरियाली योजना का एक उत्कृष्ट नमूना है.

सभी दलों के विचार से जातिगत गणना कराई जा रही है

सीएम नीतीश कुमार ने इस दौरान जाति आधारित गणना के मुद्दे को लेकर कहा कि सभी दलों के विचार से यह एक गणना की जा रही है. आर्थिक सर्वेक्षण किया जा रहा है. इससे सभी का भला होगा. लोगों की स्थिति का पता लगेगा. तभी सही योजना का लाभ मिल सकेगा. प्रधानमंत्री से भी बात हुई थी, उन्होंने इंकार किया और कहा कि राज्य सरकार चाहे तो अपने स्तर से करवा सकते हैं. वही किया जा रहा है.

छह माह के अंदर मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा शुरू

झंझारपुर में बंद हुए मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य के बाबत मुख्यमंत्री के साथ चल रहे जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसकी समीक्षा की है. आने वाले 6 माह के अंदर इसका निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

कैबिनेट विस्तार पर कहा-अभी यह बातें कहां से आ रही

मंत्रिमंडल विस्तार के एक सवाल पर सीएम ने कहा कि सात दलों का गठबंधन सरकार चल रही है. सभी दलों की अपनी अपनी भागीदारी है. जहां जो पद रिक्त होते हैं उस जगह की जवाबदेही संबंधित दल की होती है. अभी विस्तार की बातें कहां से आ रही है.

Also Read: लखीसराय विद्यापीठ के पूर्व सचिव की हत्या के मामले में CBI ने शुरू की जांच, आम्रपाली के MD सहित नौ पर केस दर्ज

मिथिला हाट से रोजगार के नये अवसर मिलेंगे

इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (एनएच 57) के किनारे अवस्थित होने के कारण मिथिला के साथ-साथ देश-विदेश के पर्यटक भी ”मिथिला हाट” तक आसानी से पहुंच सकेंगे. यहां आकर लोग मिथिला की कला-संस्कृति, जैसे- मिथिला पेंटिंग, हस्तकला, सिक्की घास और खादी से निर्मित उत्पादों के अलावा स्थानीय व्यंजन इत्यादि से रू-ब-रू हो सकेंगे. इससे आसपास के इलाकों के लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=ufFAwE94DRU

Next Article

Exit mobile version