सीएम नीतीश कुमार ने किया बिहार डायरी और कैलेंडर 2023 का लोकार्पण, हर पन्ने पर है राज्य के विकास की कहानी
नई नियुक्तियां एवं रोजगार के अवसर इमरजेंसी रिस्पॉस सपोर्ट सिस्टम के रूप में कार्यरत डायल 112 सेवा, सात निश्चय-2 के सभी सातों आयाम, स्टार्ट अप नीति एवं औद्योगिक विकास, सिग्नेचर बिल्डिंग्स, एलिवेटेड सड़कें एवं फ्लाईओवर को कैलेंडर के प्रत्येक पन्नों पर दर्शाया गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित बिहार डायरी 2023 एवं कैलेंडर 2023 का लोकार्पण कर राज्य की जनता को समर्पित किया. इस बार बिहार डायरी 2023 मधुबनी पेंटिंग की कारीगरी से आकर्षक कलेवर में है. इसमें जल जीवन हरियाली के तथ्यों को भी प्रचारित किया गया है.
कैलेंडर में दिखाए गए हैं खूबसूरत दृश्य
कैलेंडर में राज्य के खूबसूरत दृश्यों को उकेरा गया है. सीमित संसाधनों के बूते सभी क्षेत्रों में विकास की अद्भुत मिसाल को दर्शाया गया है. कोविड काल की विषम परिस्थितियों में भी आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तय सीमा में कार्यों को पूरा करना अद्वितीय संकल्प शक्ति का परिचायक है. जेपी गंगा पथ, मोक्षदायिनी फल्गु में तर्पण के लिए सालों भर जल की उपलब्धता हेतु बनाया गया गयाजी रबर डैम, राजगीर वन्य प्राणी सफारी, जीविका, स्वास्थ्य सेवाओं में हुए विकास, नई नियुक्तियां एवं रोजगार के अवसर इमरजेंसी रिस्पॉस सपोर्ट सिस्टम के रूप में कार्यरत डायल 112 सेवा, सात निश्चय-2 के सभी सातों आयाम, स्टार्ट अप नीति एवं औद्योगिक विकास, सिग्नेचर बिल्डिंग्स, एलिवेटेड सड़कें एवं फ्लाईओवर को कैलेंडर के प्रत्येक पन्नों पर दर्शाया गया है.
हर पन्ने पर है राज्य के विकास की कहानी
-
जनवरी : राजगीर वन्य प्राणी सफारी की कहानी
-
फरवरी: सरदार पटेल भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र, राजगीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, सभ्यता द्वार, महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया, अंजुमन इस्लामिया हॉल, प्रकाश पुंज तथा नई दिल्ली के बिहार सदन के चित्र हैं.
-
मार्च : पटना में दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किमी लंबी जेपी गंगा पथ की भव्यता
-
अप्रैल : सरकारी महकमों में बढ़ती नियुक्तियों से खिले चेहरे
-
मई : जीविका की सफलता की कहानी
-
जून : किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए सिर्फ 112 नंबर की कहानी
-
जुलाई : साथ 07 निश्चय भाग-2 का क्रियान्वयन
-
अगस्त : पाटलि पथ, अटल पथ
-
सितंबर : मुख्यमंत्री के प्रयास से गया में मोक्षदायिनी फल्गु नदी पर निर्मित देश का सबसे बड़ा रबर डैम
-
अक्बतूर : ऊपर बिजली नीचे मछली को दर्शाया गया है.
-
नवंबर: राज्य में बढ़ती औद्योगिक गतिविधियां
-
दिसंबर: राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पैठना भागन बिगहा, रहुई तथा बिहार राज्य मानसिक स्वास्थ्य एवं सहबद्ध विज्ञान संस्थान कोइलवर भोजपुर के चित्र दर्शाये गये हैं.