बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज राजगीर में नवनिर्मित गुरुद्वारा गुरु नानक लंगर और गुरु नानक यात्री निवास का उद्घाटन करने पहुंचे. नीतीश कुमार ने यहां नवनिर्मित गुरुद्वारा के दरबार हॉल में नव स्थापित गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेक कर बिहार की खुशहाली अमन चैन और शांति की दुआ मांगी. इसके बाद उन्होंने अपना सम्बोधन दिया और दो सरदारों के पैर भी छूए.
राजगीर में नीतीश कुमार के आगमन को लेकर काफी सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इस दौरान किसी को भी गुरुद्वारे के अंदर जाने की अनुमति नहीं थी सभी लोग बाहर ही इंतजार कर रहे थे. यहां सीएम नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन के दौरान दो सरदारों के पांव छूए और फिर गुरुद्वारे की सुंदरता की तारीफ की. इस दौरान वहां जदयू कार्यकर्ताओं ने जो बोले सो निहाल के साथ-साथ देश का पीएम नीतीश कुमार जैसा हो के नारे लगाएं.
श्री गुरु नानक देव जी के 553वें प्रकाश पर्व पर पर्यटक शहर राजगीर में नगर कीर्तन निकाला गया. शुक्रवार को गुरुद्वारा के दरबार हॉल में गुरु ग्रंथ साहिब के अरदास के बाद नगर कीर्तन की शुरुआत हुई. जत्थे में गतका पार्टी के अलावे दल कई बच्चों ने भी तलवारबाजी का हुनर दिखाया. इसके पीछे पालकी साहिब को सजावट के साथ चलाया जा रहा था.
पंच प्यारों के पीछे संगत पालकी को खींचते चल रहे थे. पालकी साहिब के साथ सड़क पर फैली गंदगी भी लोग साफ कर रहे थे. इस अवसर पर कोई बोले राम-राम कोई खुदा ए कोई सेवै गुसईयां कोई अल्लाह ए, तुम मेरे राखा सबनी थाई गायक हर्ष प्रीत की गीत संगीत भक्ति भजन होते रहा. गुरु नानक देव जी महाराज के 553वें प्रकाश पर्व को लेकर गुरुद्वारा से निकाली गयी नगर कीर्तन शोभा यात्रा से राजगीर गुंजायमान हो उठा. नगर कीर्तन में कई बैंड बाजे, स्कूल के बच्चे, गतका पार्टी, घोड़े, भजन गायक महिला और पुरुष शामिल हुए.
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह ने बताया कि राजगीर का गुरुद्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री संस्कृति, प्रकृति और धर्म की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं.