16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पटना से गया अब डेढ़ घंटे में, सीएम नीतीश कुमार ने NH 83 का लिया जायजा, दिया आदेश

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जहानाबाद जिले में कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने पटना-गया-डोभी (एनएच 83) सड़क और निर्माणाधीन आरओबी का भी निरीक्षण किया.

Bihar News: पटना से गया का सफर अब डेढ़ घंटे और डोभी की दूरी दो घंटे में पूरी की जा सकेगी. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने पटना-गया-डोभी (एनएच 83) और इस रूट पर निर्माणाधीन आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दी. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार सोमवार को जहानाबाद पहुंचे थे. जहां उन्होंने जिले में 57 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का उद्घाटन और 65 करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया.

दो घंटे में तय होगी दूरी

जहानाबाद जाने के क्रम में मुख्यमंत्री ने सरिस्ताबाद गांव के पास NH 30 और नाथूपुर गांव के पास NH 83 को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पटना-गया-डोभी मार्ग लिंक पथ का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने इस निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह महत्वपूर्ण परियोजना समय पर पूरी हो सके और लोगों को इससे राहत मिल सके. मुख्यमंत्री ने जहानाबाद में एनएच 83 पर ही बन रहे आरओबी का भी निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की. इस बैठक में एसीएस प्रत्यय अमृत ने योजना के निर्माण के संबंध में सीएम को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पटना-गया-डोभी मार्ग का निर्माण होने के बाद पटना से डोभी की दूरी दो घंटे में तय की जा सकेगी.

Nitish Kumar 7
Bihar news: पटना से गया अब डेढ़ घंटे में, सीएम नीतीश कुमार ने nh 83 का लिया जायजा, दिया आदेश 3

2 महीने में सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मार्ग के पूरा होने से गया, बोधगया और अन्य पर्यटन स्थलों तक पहुंचने में आसानी होगी, जिससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि एनएच 83 मार्ग के पूरा होने से व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस परियोजना को प्राथमिकता से लें और किसी भी प्रकार की देरी को रोका जाए. उन्होंने 2 महीने में सभी कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया.

Cm Nitish Kumar
Bihar news: पटना से गया अब डेढ़ घंटे में, सीएम नीतीश कुमार ने nh 83 का लिया जायजा, दिया आदेश 4

सड़क पूरा होने से होगी समय की बचत

सीएम ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण न केवल यातायात को सुगम बनाएगा बल्कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, उन्होंने इस मार्ग पर बने आरओबी का निरीक्षण किया और इसके निर्माण की गति पर संतोष व्यक्त किया. पटना-गया-डोभी (एनएच 83) मार्ग बिहार के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है, जो पटना से गया और डोभी तक जाता है. इस मार्ग के पूरा होने से पटना से गया की दूरी तय करने में समय की काफी बचत होगी. वर्तमान में, इस मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है और मुख्यमंत्री ने इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

इसे भी पढ़ें: Sarkari Naukri : बिहार में SDO-DSP के पदों पर होगी सीधी भर्ती, इतने पदों के लिए जल्द शुरू होंगे आवेदन

अन्य योजनाओं का भी किया उद्घाटन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अन्य विकास योजनाओं जैसे कच्चा पंचायत सरकार भवन, तालाब के किनारे पेवर्स ब्लॉक मार्ग और जल छाजन विकास योजना का भी उद्घाटन किया. उन्होंने ग्रामीण विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि पटना-गया-डोभी (एनएच 83) मार्ग का निर्माण राज्य के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

इस वीडियो को भी देखें: बिहार के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें