Loading election data...

Photos: बिहटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण, निर्माण जल्द शुरू करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना के बिहटा में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया और कहा कि इस हवाई अड्डे के निर्माण से रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे.

By Anand Shekhar | August 18, 2024 7:54 PM

Bihta Airport: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहटा में बनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण किया और जल्द निर्माण कार्य शुरू करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से लोगों को हवाई यात्रा में और सुविधा होगी और विभिन्न स्थानों से आने-जाने में सुविधा होगी. इस एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी, साथ ही पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा. रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे.

Bihta Airport

बेहतर यातायात के लिए होंगी आधुनिक व्यवस्था

मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के अधिकारी ने मुख्यमंत्री को वहां शुरू होने वाले निर्माण कार्यों के बारे में मानचित्र के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. यहां हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था की जाएगी.

Bihta Airport

आठ एकड़ अतिरिक्त जमीन की मांग की गई थी

गौरतलब है कि जब बिहटा एयरफोर्स बेस स्टेशन पर सिविल एन्क्लेव बनाने की योजना बनी थी, तब राज्य सरकार ने 108 एकड़ जमीन की मंजूरी दी थी और इसकी चारदीवारी भी बन गई थी. एयर अथॉरिटी ने राज्य सरकार से आठ एकड़ और जमीन की मांग की थी, जिसे मंजूरी मिल गई है.

Bihta Airport

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखरसिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, बिहटा एयरफोर्स स्टेशन के पदाधिकारी सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी के पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Kolkata Doctor Murder: बिहार के डॉक्टरों ने सरकार को दी चेतावनी, एक हफ्ते में मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे कार्य बहिष्कार

Bihta Airport
Bihta Airport

Next Article

Exit mobile version