16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: योजनाओं का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर, बचपन की यादों को भी किया ताजा

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर की निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण कर तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस दौरान वो उस घाट पर भी गए जहां वो बचपन में स्नान करने जाया करते थे.

Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बख्तियारपुर के विभिन्न जगहों पर चलाई जा रही योजनाओं का निरीक्षण किया और तेजी से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिये. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बख्तियारपुर प्रखंड के घनसुरपुर स्थित गंगा चैनल के प्रस्तावित लिंक का निरीक्षण किया. इस योजना के संबंध में जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बताया कि घनसुरपुर में पुराने चैनल को मुख्य धारा से जोड़ा जायेगा. घनसुरपुर से सीढ़ी घाट होते हुए रामनगर तक कराए जाने वाले जीर्णोद्धार तथा सुरक्षात्मक कार्यों, वृक्षारोपण, पार्क निर्माण आदि के संबंध में भी उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी.

फोर लेन सड़क से सीधा जुड़ जायेगा बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज

इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का चार लेन सड़क से सीधा संपर्क स्थापित होगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जायेगा.

Nitish Kumar 1
Bihar news: योजनाओं का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर, बचपन की यादों को भी किया ताजा 3

जहां बीता बचपन, उस स्थान को देखने गये

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर सीढ़ी घाट के पास निर्माणाधीन गंगा घाट एवं पाथ-वे का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा यहां बचपन बीता है. मैं इसी घाट पर स्नान करता था. इस घाट पर लोग धार्मिक कार्य करते रहे हैं. इसका सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करें, ताकि यहां आनेवाले लोगों को सुविधा हो.

मुख्यमंत्री ने राधाकृष्ण मंदिर, ठाकुरबाड़ी, सीढ़ी घाट में पूजा-अर्चना कर राज्य की सुख-शांति की कामना की. मुख्यमंत्री ने पंडित शीलभद्र याजी मेमोरियल ट्रस्ट स्थित पंडित शीलभद्र याजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी.

Nitish
Bihar news: योजनाओं का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार पहुंचे बख्तियारपुर, बचपन की यादों को भी किया ताजा 4

गणेश हाईस्कूल के भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर स्थित गणेश हाईस्कूल (10 2 स्तरीय) विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य तेजी से और बेहतर ढंग से पूर्ण करें. उन्होंने चहारदीवारी को और ऊंचा करने तथा नीचे की जमीन में मिट्टी भराकर उसे समतल करने के निर्देश दिये. उन्होंने पौधारोपण भी कराने को कहा, ताकि परिसर अच्छा दिखे और पर्यावरण के लिये भी यह अनुकूल रहेगा.

Also Read: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 3 ट्रांसजेंडर सहित 1275 अभ्यर्थी चयनित

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का बटन दबाकर की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया और बटन दबाकर ट्रीटमेंट प्लांट की शुरुआत की. बख्तियारपुर नगर निकाय के अंतर्गत आनेवाले आठ नालों के पानी का इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शुद्ध किया जायेगा. बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलने वाले सीवरेज के पानी का भी इस प्लांट में शोधन होगा. इससे बख्तियारपुर नगर निकाय के सभी 27 वार्डों के नागरिक लाभान्वित होंगे. शोधित पानी को बगल में निर्मित पोखर में गिराया जायेगा, इससे जल संरक्षण भी होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें