बालू ही राजस्व का मुख्य स्रोत, उचित कीमत पर उपभोक्ताओं को हो मुहैया, माफियाओं पर कसें नकेल: नीतीश कुमार

बिहार में बालू के बढ़ते अवैध खनन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं. उन्होंने बालू को बिहार के राजस्व का सबसे बड़ा स्रोत बताया और लगातार मॉनिटरिंग कर उचित कीमत पर उपभोक्ताओं तक पहुंचवाने का निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2021 7:17 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को खान एवं भूतत्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे आम उपभोक्ताओं को आसानी से उचित कीमत पर बालू उपलब्ध करवाने के लिए लगातार मॉनीटरिंग करें. साथ ही अवैध खनन पर कठोरता से अंकुश लगाया जाये. इसमें शामिल लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में खान एवं भूतत्व विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे.

बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद बालू को ही राजस्व का मुख्य स्रोत माना जाता था. हमलोगों ने सभी क्षेत्रों में विकास का काम किया है, जिससे राजस्व के कई स्रोत बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी संतुलन को ध्यान में रखते हुए बालू खनन सहित सभी काम किये जाएं. ऐतिहासिक, पुरातात्विक महत्व के पहाड़ों को संरक्षित रखना है.

Also Read: पूर्व प्रेमी से मिलकर डॉक्टर की पत्नी ने चलवायी थी जिम ट्रेनर पर गोली, जानें लव..हेट..मर्डर की साजिश का सच

बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम, मुख्य सचिव त्रिपुरारि शरण, सीएम के प्रधान सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव वित्त एस सिद्धार्थ, खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व आएसडी गोपाल सिंह उपस्थित थे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version