14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण

Patna Airport: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने हवाई अड्डा से बेहतर कनेक्टिविटी बनाने का भी निर्देश दिया.

Patna Airport: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने का सख्त निर्देश दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

Nitish Kumar 6 1
Patna airport: पटना एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण 7

सीएम ने सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की

निरीक्षण के दौरान, मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से संबंधित सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हवाई अड्डे के अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की और विस्तारीकरण के मास्टर प्लान पर एक प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी प्राप्त की. इस प्रस्तुति में एयरपोर्ट के विभिन्न योजनाओं, डिज़ाइन और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिनके माध्यम से हवाई अड्डे की मौजूदा संरचना को अत्याधुनिक बनाने की योजना है.

Nitish Kumar 5
Patna airport: पटना एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण 8

विस्तार में तेजी लाने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान जोर देते हुए कहा कि पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि यहां से आने-जाने वाले यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने हवाई अड्डे के विस्तार से संबंधित हर कार्य की बारीकी से निगरानी करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार की ओर से जो भी सहायता की आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा.

Nitish Kumar 4
Patna airport: पटना एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण 9

पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था पर ध्यान देने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डा परिसर में पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हवाई अड्डे से शहर के विभिन्न हिस्सों तक कनेक्टिविटी को और अधिक सुदृढ़ किया जाए, ताकि यात्रियों को हवाई अड्डे तक पहुंचने में कम से कम समय लगे.

Nitish Kumar 2
Patna airport: पटना एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण 10

आर्थिक प्रगति को मिलेगी गति

मुख्यमंत्री ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तारीकरण से न केवल पटना बल्कि पूरे बिहार को फायदा होगा. इस विस्तारीकरण से एयर ट्रैफिक में सुधार होगा और आने वाले वर्षों में हवाई अड्डे की क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जिससे राज्य की आर्थिक और सामाजिक प्रगति को गति मिलेगी.

Nitish Kumar 1
Patna airport: पटना एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण 11

इसे भी पढ़ें: Rain Alert: पटना समेत 12 जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश का अलर्ट, वज्रपात की संभावना

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर पुदकल कट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव निलेश रामचन्द्र देवरे, जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा एवं जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पटना के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

Nitish Kumar
Patna airport: पटना एयरपोर्ट के विस्तार में तेजी लाने के निर्देश, सीएम नीतीश कुमार ने किया निरीक्षण 12

इस वीडियो को भी देखें: छपरा में जुलूस के दौरान गिरा छज्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें