Bihar News : ‘लैंड लॉक्ड स्टेट’ उद्योग के लिए सीएम नीतीश बना रहे प्लान, मिल सकता है कई तरह के लाइसेंस लेने से मुक्ति

rojgar samachar, Bihar Indusrty news : नए साल 2021 पर बिहार मेंं उद्योग लगाने वालों को एनडीए सरकार गुड न्यूज दे सकती है. दरअसल नीतीश सरकार बिहार में उद्योग लगाने पर लाइसेंस से मुक्ति देने की तैयारी में है. इसको लेकर मंथन चल रहा है. अगर सबकुछ सही रहा तो 2021 में उद्योग लगाने के लिए जरूरी लाइसेंस को छोड़कर अन्य सभी लाइसेंस लेने से मुक्ति मिल सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2020 3:57 PM

Bihar News : नए साल 2021 पर बिहार मेंं उद्योग लगाने वालों को एनडीए सरकार गुड न्यूज दे सकती है. दरअसल नीतीश सरकार बिहार में उद्योग लगाने पर लाइसेंस से मुक्ति देने की तैयारी में है. इसको लेकर मंथन चल रहा है. अगर सबकुछ सही रहा तो 2021 में उद्योग लगाने के लिए जरूरी लाइसेंस को छोड़कर अन्य सभी लाइसेंस लेने से मुक्ति मिल सकती है.

मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार अब उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को एनओसी और अन्य लाइसेंस के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है. इसके तहत अब उद्यमियों को सिर्फ जरूरी लाइसेंस लेने होंगे. विभाग ने इसपर कार्य भी शुरू कर दिया है.

रोजगार बना था चुनावी मुद्दा- बता दें कि बिहार के हालिया चुनाव में रोजगार एक बड़ा मुद्दा बन गया था. ऐसे में सरकार पर नए रोजगार सृजन करने का भी दबाव है. वहीं विपक्ष ने पूरे चुनाव में एनडीए सरकार पर बिहार में फेक्ट्री नहीं लगाने का भी आरोप लगा था. हालांकि एनडीए इस चुनाव में जीत कर ली.

उद्योग विभाग में हलचल तेज- बिहार सरकार ने कल बड़ी प्रशासनिक सर्जरी किया था. इस प्रशासनिक सर्जरी में उद्योग विभाग के विशेष सचिव पद पर भी नियुक्ति की गई. समान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार आईएएस अमरेंद्र प्रताप को उद्योग विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.

Also Read: Bihar News : चुनावी हार के बाद अब एक्शन की तैयारी में लालू यादव की पार्टी RJD, इन नेताओं पर गाज गिरना तय !

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version