20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने राज्यसभा जाने की चर्चा पर लगाया विराम, कहा- हम भी जानकर हुए हैरान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद के राज्यसभा जाने वाली चर्चा को अफवाह बताया और हैरानी जतायी. सोमवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम ने क्या कहा, जानिये...

Bihar Politics: बिहार के सियासी गलियारे में लगातार पिछले कुछ दिनों से एक चर्चा जोर-शोर से चल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यसभा जाने की चाहत रख रहे हैं और वो अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही दिल्ली जा सकते हैं. जब इसपर सियासत गरमायी तो सरकार के मंत्री संजय कुमार झा ने सफाई भी दी और इसे अफवाह बताया. वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री ने खुद ही इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है.

सीएम ने बताया अफवाह, कहा- हम खुद हैरान

सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए राज्यसभा वाले विवाद पर प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि इस तरह की खबरों को देखकर वो खुद हैरान हैं. ऐसी कोई बात नहीं है.सब अफवाह है. ये बातें मुख्यमंत्री ने विधान परिषद चुनाव के लिए वोट डालने के बाद बूथ पर कही. इस दौरान उन्होंने बोचहां उपचुनाव को लेकर भी बातें कहीं. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो आगामी 10 अप्रैल को एनडीए के समर्थन में प्रचार करने जाएंगे.

राबड़ी देवी की प्रतिक्रिया और मंत्री संजय झा का ट्वीट

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से ये खबर सियासी गलियारे में आग की तरह फैली की नीतीश कुमार ने राज्यसभा जाने की इच्छा जताई है. इसपर राबड़ी देवी ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि वो भी चाहेंगी कि नीतीश कुमार राज्यसभा जाएं और उपराष्ट्रपति बनें. वहीं खबर ने तूल पकड़ा तो सरकार के मंत्री संजय झा ने ट्वीट के जरिये इसका खंडन किया. उन्होंने इसे अफवाह बताया और कहा कि ये एक साजिश के तहत की गयी शरारत है. नीतीश कुमार कहीं नहीं जाएंगे वो बिहार की जनता की सेवा पूरे कार्यकाल तक करेंगे.

Also Read: बिहार उपचुनाव 2022: बोचहां के रण में उतरेंगे नीतीश कुमार, NDA उम्मीदवार के लिए प्रचार का बताया कार्यक्रम
सुशील मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी

सीएम नीतीश कुमार को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सह भाजपा सांसद सुशील मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी थी. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पूरे कार्यकाल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वहीं अब यह पूरी तरह से अफवाह साबित हो चुका है और ये मामला भी अब ठंडा होने लगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें