CM Nitish Kumar : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना जिला के बख्तियारपुर पहुंचे. जहां उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आयोजित राजकीय समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और माल्यार्पण किया. उन्होंने अमर शहीद स्वर्गीय डुमर सिंह, शहीद नाथुन सिंह यादव, स्वर्गीय मोगल सिंह, स्वर्गीय शीलभद्र याजी एवं अपने पिता स्वर्गीय कविराज रामलखन सिंह ‘वैद्य’ की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
यहां आयोजित हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का आयोजन बख्तियारपुर के विभिन्न स्थानों जैसे श्री गणेश उच्च विद्यालय परिसर, नया बाईपास पर राघोपुर तिराहा, प्रखंड कार्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया गया. जहां सीएम नीतीश कुमार ने अमर शहीदों की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजन भी मौजूद रहे.
बख्तियारपुर में स्थापित की गई हैं 5 प्रतिमाएं
दरअसल, बख्तियारपुर में प्रखंड के पांच प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थापित की गई है. सरकार ने यहां हर साल 17 जनवरी को राजकीय समारोह मनाने का निर्णय लिया था. इसी के तहत शुक्रवार को आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री पांचों स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के बाद सीएम पटना लौट आए.
Also Read : Bihar School Closed: बिहार में 18 जनवरी के बाद भी बंद रहेंगे स्कूल? इस रिपोर्ट ने बढ़ायी संभावना…
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सीएम के बेटे निशांत, सीएम के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, डीएम चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. सभी ने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.