पटना : कोरोना वायरस को लेकर पूरा देश अलर्ट मोड में है. कोरोना वायरस के कारण लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहने को कहा जा रहा है. बिहार में भी इस वायरस का असर दिखने लगा है, जिसकी वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पूर्वी चंपारण जिले में होने वाले अपने कार्यक्रम टालना पड़ा है.
कोरोना वायरस के वजह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केसरिया में प्रस्तावित कार्यक्रम व केसरिया महोत्सव के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीएम नीतीश कुमार केसरिया में बने बहुप्रतिक्षित सत्तरघाट पुल का उद्घाटन अगले सप्ताह करने वाले थे. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही थी. वहीं, केसरिया महोत्सव के लिए भी समय निर्धारित हो गया था. वायरस के कारण दोनों कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने आगे कहा है कि अब हालात बेहतर होने के बाद कार्यक्रम के लिए समय का निर्धारण होगा. उन्होंने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की और किसी तरह के लक्षण की संभावना होने पर डॉक्टरों से संपर्क करने और लोगों को साफ-सफाई पर ध्यान देने व खान-पान बेहतर रखने की भी सलाह दी है.