मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने कहा की वो देश के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौड़े के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश कुमार ने लालू यादव से भी मुलाकात की.
दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से जब प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं है. मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष की सभी पार्टियां एक एक साथ आए और भाजपा के खिलाफ लड़े. विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा.
एनडीए गठबंधन से अलग होने के बाद नीतीश कुमार सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश में लगे हुए हैं. जदयू ने नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से दूर करने की जिम्मेदारी सौंपी है. और साथ ही सभी पार्टियों को एक साथ लाने के लिए भी अधिकृत किया है. इसी क्रम में नीतीश कुमार आज सोमवार को दिल्ली पहुंचे हैं. जहां वो आगे की रणनीति को लेकर विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार आज दिली पहुंच चुके हैं जहां वो आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही ऐसी भी खबर आ रही है की वो अरविंद केजरीवाल व शरद पवार समेत कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात कर सकते है. विपक्षी नेताओं से मुलाकात करने के अलावा नीतीश कुमार कल मंगलवार को देश के राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे.
वहीं इससे पहले रविवार को जदयू की बैठक में ये तय किया गया कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और केंद्र में भाजपा को सत्ता से दूर रखने की तैयारी जोर-शोर से होगी. इसपर मुहर लगते ही अब सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुँच गए हैं. विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करने नीतीश कुमार दिल्ली प्रवास पर रहेंगे. वहीं इसके बाद जल्द ही महाराष्ट्र व हरियाणा समेत कई अन्य राज्यों के नेताओं से भी मिलेंगे.