Bihar: सीएम नीतीश कुमार क्यों पहुंचे जदयू कार्यालय? जानें राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवार को लेकर क्या कहा…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. सीएम ने यहां कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों से बात की. सीएम अचानक पार्टी कार्यालय क्यों पहुंचे, जानिये..
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को जदयू कार्यालय पहुंचे. सीएम पार्टी दफ्तर पहुंचे तो सियासी गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी. अलग-अलग कयास लगाये जाने लगे. वहीं बैठक खत्म करने के बाद सीएम मीडिया से भी मुखातिब हुए और कई मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी. सीएम ने राज्यसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवार को लेकर भी बात की.
राज्यसभा के उम्मीदवार को लेकर बोले सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवाल पर कहा है कि समय आने पर राज्यसभा के उम्मीदवार की घोषणा होगी. वहीं लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआइ रेड के बारे में उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने रेड किया है, वही लोग बता सकते हैं कि रेड क्यों हुआ है. हमलोगों को कोई जानकारी नहीं है.
पेट्रोल और डीजल की दर में कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की दर में कमी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह खुशी की बात है. साथ ही राज्यस्तर पर इस बारे में क्या किया जा सकता है, इस संबंध में आपस में बातचीत करेंगे. पिछली बार तो किया ही था. मुख्यमंत्री ने यह बातें रविवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहीं. वे करीब चार घंटे तक पार्टी कार्यालय में रुके. वहां करीब पूर्वाह्न करीब 11.30 में पहुंचे थे.
Also Read: बिहार में पेट्रोल-डीजल होगा सस्ता? सरकार के फैसले को लेकर पहली बार बोले नीतीश कुमार, जानें क्या कहा
पार्टी कार्यालय पहुंचने के मायने
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी के बहुत कार्यकर्ताओं ने उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. उन्होंने समय दिया था, इसीलिये वे पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे हर महीने कम से कम एक दिन पार्टी कार्यालय आकर कार्यकर्ताओं से मिलने और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य भर से पहुंचे करीब 50 से अधिक कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रदेश कार्यालय में आने से कार्यकर्ताओं में मनोबल ऊंचा होता है. मुख्यमंत्री एक अभिभावक के रूप में सभी कार्यकर्ताओं से मिले और सबों की बात सुनी. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को धैर्य एवं संयम रखते हुए राजनीतिक एवं सामाजिक कार्य करते रहने का दिशा निर्देश भी दिया.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan