सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राष्ट्रपति भवन, महामहिम द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

दिल्ली यात्रा पर निकले नीतीश कुमार आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात में उन्होंने राष्ट्रपति को गुलदस्ता देकर शुभकामना दी. इससे पहले नीतीश कुमार विपक्षी राजनीतिक दलों के नेता से भी मिलने पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 7:22 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से दिल्ली के दौड़े पर हैं. अपनी यात्रा के तीसरे दिन वो राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने फूलों का गुलदस्ता दे कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार की महामहिम से आज पहली बार मुलाकात हुई है.

चुनाव के बाद सीएम और राष्ट्रपति की पहली मुलाकात

बता दें की राष्ट्रपति चुनाव में जदयू ने अपना समर्थन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को दिया था. चुनाव के दौरान जब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पटना पहुंची थी तो नीतीश कुमार ने उस वक्त उनका काफी गर्मजोशी से स्वागत किया था. हालांकि वो राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित नहीं हो पाए थे.

नीतीश कुमार ने विपक्षी नेताओं से की मुलाकात 

मिशन 2024 पर निकले नीतीश कुमार सोमवार को दिल्ली पहुंचे. अपनी इस यात्रा के दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष के कई राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की. नीतीश कुमार सोमवार को राहुल गांधी से मिले तो मंगलवार को उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने मंगलवार को सीताराम येचुरी और मुलायम सिंह से भी मुलाकात की थी. बुधवार को उनकी मुलाकात भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और एनसीपी के शरद पवार से हुई.

दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात

बुधवार की सुबह सीएम नीतीश कुमार ने भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा की जिस तरह बिहार में भाजपा अकेली पड़ गई अगर ठीक उसी एकजुटता से काम किया जाए तो भाजपा को केंद्र से भी हटाया जा सकता है.

Also Read: बिहार के विश्वविद्यालय NIRF में भागीदारी के लिए करेंगे तैयारी, शिक्षा विभाग ने बनायी रणनीति
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं

भाजपा से अलग होने के बाद से जदयू खुलकर भाजपा के खिलाफ मैदान में आ चुकी है. इसके लिए जदयू ने नीतीश कुमार को सभी विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए अधिकृत किया है. इसी सिलसिले में तेलंगाना के सीएम केसीआर भी पटना पहुंचे थे. और अब सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौड़े पर हैं जहां वो विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. लेकिन अपनी हर मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे. वे केवल एक ही मिशन से दिल्ली आए हैं और फिलहाल वे विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version