25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM नीतीश ने TMC नेता के द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ दिये बयान को बताया शर्मनाक, बोले- ‘ऐसी बातें ठीक नहीं’

Bihar news: तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री द्वारा राष्ट्रपति पर असंसदीय टिप्पणी के प्रश्न पर मुख्यमंत्री (Nitish kumar) ने कहा कि ये गलत है. यह तो आश्चर्य की बात है, कैसे कोई ऐसा बोल सकता है. राष्ट्रपति पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने आज नेहरु पथ स्थित पुनाईचक के समीप नवनिर्मित नेहरू पार्क में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुनर्स्थापित प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से टीएमसी नेता के द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर सवाल पूछा, तो सीएम ने कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कोई कैसे कर सकता है. ये टिप्पणी उचित नहीं है. ये गलत बात है. देश में कोई राष्टपति बने और उसपर कोई ऐसी टिप्पणी करे तो ये उचित नहीं है. ऐसी टिप्पणी आश्चर्य की बात है.

राष्ट्रपति पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है- सीएम

तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री द्वारा राष्ट्रपति पर असंसदीय टिप्पणी के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये गलत है. यह तो आश्चर्य की बात है, कैसे कोई ऐसा बोल सकता है. राष्ट्रपति पर कुछ भी बोलना उचित नहीं है. वहीं, कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू के उम्मीदवार बनाए जाने के प्रश्न पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन के लोग आपस में निर्णय लेकर उम्मीदवार की घोषणा कर चुके हैं.

नवनिर्मित नेहरू पार्क में सीएम ने किया भ्रमण

स्व. पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुनर्स्थापित प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित नेहरु पार्क का भ्रमण किया. भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस पार्क प्रांगण में सघन वृक्षारोपण का कार्य कराएं, ताकि यह ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित हो सके. वृक्षारोपण के कार्य में आवश्यकतानुसार ‘मियावाकी पद्धति’ को भी अपनायें. इस पार्क का निर्माण काफी सुंदर ढंग हुआ है.

प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में भवन निर्माण विभाग के सचिव सह पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखित पुस्तक ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया का हिंदी और अंग्रेजी संस्करण भेंट किया.

‘पार्क को विकसित कराया जाएगा’

सीएम नीतीश ने कहा कि पटना जंक्शन पर नेहरु जी की जो प्रतिमा थी, वहां फ्लाई ओवर बन जाने के बाद ठीक नहीं लग रहा था. इसके बाद हमलोगों ने तय किया कि नेहरु पथ पर ही प्रतिमा को पुर्नस्थापित किया जाए. जिसे आज कर दिया गया है. नई पीढ़ी के लोग इसको देखेंगे, यहां घूमेंगे. इस पार्क में ठीक ढंग से वृक्षारोपण किया जाएगा. इसके बगल के एरिया को भी ठीक ढंग से विकसित किया जाएगा. सघन वृक्षारोपण और वाटर बॉडी विकसित किया जायेगा ताकि लोग यहां छठ भी कर सकें. यह क्षेत्र देखने में काफी सुंदर लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें