15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं, हम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे, बेगूसराय में बोले सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उस पर मत जाइए. लोग ऐसे ही बोलते रहते है, हम उस पर क्यों बोलें, हम काम करने वाले हैं. प्रधानमंत्री बनने की हमारी इच्छा नहीं है. लोग जब नारा लगाते हैं, सवाल उठाते हैं, तो हम उन्हें रोकते भी हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चार जनवरी से शुरू समाधान यात्रा का समापन गुरुवार को बेगूसराय में हो गया. मुख्यमंत्री ने अपने इस यात्रा को पूरी तरह से सफल बताते हुए प्रधानमंत्री बनने की बात से इनकार कर दिया है. समाहरणालय परिसर स्थित कारगिल भवन में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में नये- नये तरीका से काम हो रहा है. लोगों के पास जाकर उनकी बात सुनते हैं तो समस्या का समाधान हो रहा है. जन समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जा रहा है. आगे भी जो जरूरी होगा वह करेंगे.

जनता की समस्याओं का करेंगे समाधान

बेगूसराय में विश्वविद्यालय बनने की मांग को सही बताते हुए सीएम ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है. हम भी चाह रहे हैं कि विश्वविद्यालय भी बने. चार जनवरी से हमने समाधान यात्रा की शुरुआत किया. उसमें हमने देखा कि जो काम कर रहे हैं वह कितना सफल है. उसी काम का प्रोसेस देखना इस यात्रा का उद्देश्य था. आवश्यक था कि हम देखें कि जो जरूरी है वह हो रहा है या नहीं, जो नहीं हो रहा है उसकी पहचान किया. अब सब चीज का समाधान करेंगे.

PM बनने की मेरी कोई इच्छा नहीं

सीएम ने कहा कि विपक्ष अगर इस यात्रा पर सवाल उठाते हैं तो उन से पूछिए. हम यात्रा करते रहे हैं, 2009 से यात्रा की शुरुआत की और उससे पहले भी हमने यात्रा किया. 2019 तक जो काम किया वह हमने देखा है. उसके बाद कोरोना के कारण कुछ बाधा आयी तो जा नहीं कर पाते थे. अब समाधान यात्रा कर उन समस्याओं को देखा है. लोगों का अच्छा फीडबैक मिला है. यात्रा के दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद किया. उनकी बातें खड़ी होकर सुनी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कौन क्या बोलता है, उस पर मत जाइए. लोग ऐसे ही बोलते रहते है, हम उस पर क्यों बोलें, हम काम करने वाले हैं. प्रधानमंत्री बनने की हमारी इच्छा नहीं है. लोग जब नारा लगाते हैं, सवाल उठाते हैं तो हम उन्हें रोकते भी हैं.

66.14 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले योजनाओं का किया शिलान्यास

आइपीएस विकास वैभव सहित कई अन्य मुद्दे को मुख्यमंत्री ने हंसते-हंसते टाल दिया.समाधान यात्रा के दौरान जिलों में समीक्षा बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. बैठक में डीएम के तरफ से जिले में चल रहे विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी. इस दौरान सीएम ने 31.78 करोड़ की लागत से बने कुल योजनाओं का उद्घाटन व 66.14 करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले योजनाओं का शिलान्यास भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें