Loading election data...

बिहार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ जारी है अरेस्ट वारंट, जानें क्या बोले सीएम नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधान परिषद के कबीर वाटिका में नवनिर्मित 200वां सत्र स्मृति-स्तंभ का अनावरण किया इस दौरान उनसे मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की उन्हें ऐसे किसी केस की कोई जानकारी नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 6:42 PM

बिहार की सियासी गलियारों में एक बार फिर से गर्मी बढ़ गई है. राज्य के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के खिलाफ गिरफ़्तारी वारंट जारी होने की वजह से हलचल बढ़ी हुई है. इस विषय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि विधि मंत्री कार्तिकेय सिंह पर वारंट जारी होने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कार्तिकेय सिंह को मंगलवार को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वो नहीं हुए.

क्या कहा मुख्यमंत्री ने 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधान परिषद के कबीर वाटिका में नवनिर्मित 200वां सत्र स्मृति-स्तंभ का अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 200वां सत्र पूरा होने पर उस दौरान सत्र में जितने लोग शामिल थे, उन सभी का इस स्मृति-स्तंभ में नामकरण किया गया है. वहीं कार्तिकेय सिंह को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा की उन्हें इस केस की कोई जानकारी नहीं है.

16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री की ली शपथ 

दरअसल कार्तिकेय सिंह के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज है, इसी को लेकर उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने कोर्ट में सरेंडर तो नहीं किया, 16 अगस्त को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ जरूर ली. जिसके बाद अब ये पूरा मामला सियासी हो चुका है. भाजपा का कहना है कि बिहार में एक बार फिर जंगलराज की शुरूआत हो चुकी है. इस अपहरण कांड में अनंत सिंह भी आरोपी हैं.

Also Read: RJD का BJP पर पलटवार, राजद प्रवक्ता ने कहा जिनके घर शीशे के हों वे दूसरे के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते
भाजपा हमलावर 

कानून मंत्री के लिए वारंट जारी होने के मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने एक चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि कार्तिकेय सिंह को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को मीडिया के सामने आकर स्पष्ट करना चाहिए. कार्तिकेय सिंह को कोर्ट में सरेंडर करना था लेकिन वे मंत्री पद की शपथ ले रहे थे.

Next Article

Exit mobile version